- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- धरमसागर तालाब में महाराजा छत्रसाल...
धरमसागर तालाब में महाराजा छत्रसाल की स्थापित होगी प्रतिमा
मुख्यमंत्री ने गौरव दिवस के कार्यक्रम में धरमसागर तालाब के बीच में महाराजा छत्रसाल की मूर्ति की स्थापना एवं पार्क विकास की घोषणा भी की थी। एसडीएम, सीएमओ, उपयंत्री सहित आरआई ने संयुक्त रूप में स्थल का निरीक्षण किया और मूर्ति स्थापना के लिए धरमसागर तालाब खसरा नंबर 3256 मुख्य सीढियों से तालाब के अंदर स्थल का चयन किया गया। साथ ही धरमसागर तालाब के पास पार्क विकास के लिए यादवेन्द्र क्लब के सामने का स्थल चयनित करने की कार्यवाही की गई। मूर्ति स्थापना और पार्क विकास का विस्तृत डीपीआर तैयार कर आगामी कार्यवाही की जा रही है।
इसी तरह श्री जुगल किशोर मंदिर के लिए जुगल किशोर लोक की स्थापना के संबंध में अधिकारियों द्वारा संयुक्त निरीक्षण कर विस्तृत सर्वे कार्य व एजेन्सी का चयन करने के उपरांत डीपीआर तैयार कर आगामी कार्यवाही की जा रही है। जिला कलेक्टर द्वारा चिकित्सा शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव को पन्ना में मेडिकल कॉलेज स्वीकृति का प्रस्ताव भी भेजा गया है। प्रस्ताव में अवगत कराया गया है कि जिले की वर्तमान जनसंख्या 11 लाख 85 हजार 142 है। जिला चिकित्सालय में 300 बिस्तरीय चिकित्सा की सुविधा उपलब्ध है। पन्ना से मेडिकल कॉलेज रीवा एवं सागर की दूरी अत्यधिक होने के कारण गंभीर मरीजों को उच्च संस्था के लिए रेफर करने पर उपचार में विलंब होता है। मेडिकल कॉलेज खुलने पर गंभीर मरीजों को तत्काल स्वास्थ्य की सुविधा मिल सकेगी। जनप्रतिनिधियों सहित आमजनता की भी मेडिकल कॉलेज खोले जाने की निरंतर मांग की जा रही है। बताया गया है कि प्रतिदिन की ओपीडी में लगभग 600-700 मरीज पहुंचते हैं। चिकित्सकों की कमी का सामना भी करना पडता है। मेडिकल कॉलेज खुलने पर चिकित्सकों की उपलब्धता भी बनी रहेगी।
Created On :   25 May 2023 12:28 PM IST