पन्ना: ज्ञानोदय आवासीय विद्यालय में छात्र आक्षांश कोरी का हुआ चयन

ज्ञानोदय आवासीय विद्यालय में छात्र आक्षांश कोरी का हुआ चयन
  • कस्बा के ओम एस.जी.एम. हाई स्कूल में कक्षा पांचवीं में अध्ययनरत
  • ज्ञानोदय आवासीय विद्यालय में छात्र आक्षांश कोरी का हुआ चयन

डिजिटल डेस्क, मोहन्द्रा नि.प्र.। कस्बा के ओम एस.जी.एम. हाई स्कूल में कक्षा पांचवीं में अध्ययनरत छात्र आक्षांश कोरी पिता अरविन्द कोरी का चयन सागर के ज्ञानोदय आवासीय विद्यालय में हुआ है। छात्र आक्षांश एक सामान्य परिवार से है जैसे यह जानकारी विद्यालय प्रबंधन को लगी तो संकुल प्राचार्य शालिकराम शर्मा एवं विद्यालय प्राचार्य शरद पौराणिक, अमर चौरसिया ने छात्र के घर पहुंचकर बधाई दी एवं छात्र से कहा कि वह हम सभी की कामना है कि वह सागर में रहकर मेहनत के साथ पढाई करते हुए विद्यालय व मोहन्द्रा कस्बे का नाम रोशन करें।

यह भी पढ़े -यातायात नियमों का उल्लघंन करने वालों के विरूद्ध यातायात पुलिस ने की कार्यवाही

Created On :   20 May 2024 10:21 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story