पन्ना: केन्द्रीय विद्यालय में विद्यार्थी परिषद शपथ ग्रहण समारोह आयोजित

केन्द्रीय विद्यालय में विद्यार्थी परिषद शपथ ग्रहण समारोह आयोजित

डिजिटल डेस्क, पन्ना। केन्द्रीय विद्यालय पन्ना में दिनांक १६ सितम्बर २०२३ को विद्यार्थी परिषद शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। विद्यालय के प्राचार्य अमित दाहिया ने विद्यार्थी परिषद के नवनियुक्त पदाधिकारियों को बैज प्रदान कर पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। अपने उद्बोधन में प्राचार्य ने कहा कि केन्द्रीय विद्यद्वालय संगठन के निर्देशानुसार प्रतिवर्ष विद्यार्थियों के प्रतिनिधि के रूप में विद्यार्थी परिषद का चयन किया जाता है। विद्यार्थियों और विद्यालय प्रबंधन के बीच अत्याधिक समन्वयक, समस्याओं के समाधान, बेहतर पठन-पाठन, अनुशासन और विद्यार्थियों में नेतृत्व क्षमता के विकास में विद्यार्थी परिषद की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। आप सभी को पद के साथ नए दायित्व और कर्तव्य भी मिल गए हैं जिनका निष्ठापूर्वक पालन करते हुए अपने स्वयं के और विद्यार्थियों के बेहतर विकास के लिए कार्य करना है।

विद्यार्थी परिषद के नव नियुक्त पदाधिकारियों में विद्यालय कप्तान छात्र एवं छात्रा वैभव और तुषारिका जगवानी, अनुशासन कप्तान पुनीत कोरी और रितिका जैन, क्रीडा कप्तान सक्षम शर्मा और काजल अहिरवार, सांस्कृतिक कप्तान सक्षम तिवारी, स्नेहा सिंह, शिवाजी सदन के कप्तान शिवम पटेल और अन्वेषा मिश्रा, टैगोर सदन के कप्तान ऋतुराज मिश्रा और शिक्षा चनपुरिया, अशोक सदन के कप्तान अभय तिवारी और संस्कृति मिश्रा तथा रमन सदन के कप्तान अमृत शर्मा और महक शर्मा सहित कुल 72 पदाधिकारियों ने शपथ ग्रहण की। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक जितेन्द्र प्रताप सिंह और विद्या चरण चौरसिया द्वारा सभी का आभार ज्ञापित किया गया।

Created On :   17 Sept 2023 1:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story