पन्ना: बोर्ड परीक्षा में छात्र-छात्राओं ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

बोर्ड परीक्षा में छात्र-छात्राओं ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन
  • माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा विगत दिनांक कक्षा १०वीं एवं १२वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित
  • बोर्ड परीक्षा में छात्र-छात्राओं ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

डिजिटल डेस्क, अजयगढ नि.प्र.। माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा विगत दिनांक कक्षा १०वीं एवं १२वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिया गया है। अजयगढ क्षेत्र के अंतर्गत संचालित एक्सिस पब्लिक हायर सेकेण्डरी स्कूल के छात्र-छात्राओं ने परीक्षा परिणामों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। कक्षा १२वीं की परीक्षा में विद्यालय का परिणाम शत-प्रतिशत रहा है इस संबंध में विद्यालय प्रबंधन द्वारा बताया गया कि कक्षा १२वीं में छात्र अर्थव खरे ने ९३ प्रतिशत अंक अर्जित कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। विद्यालय में अध्ययनरत रहे छात्र आकाश सिंह ने ९०.४ प्रतिशत, आयुषी गुप्ता ने ९० प्रतिशत, दक्षा लखेरा ने ८६.२ प्रतिशत, सक्षम गुप्ता ने ८४.२ प्रतिशत, समक्ष गुप्ता ने ८१.८ प्रतिशत तथा नेहा सिंह लोध ने ८० प्रतिशत अंक अर्जित करते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है।

यह भी पढ़े -रैपुरा के देवगांव में मिले पुरातनकालीन अवशेष, भगवान शिव एवं श्रीराम के मन्दिर तथा बड़े पत्थरों का घाट है मौजूद

इसी तरह हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा कक्षा १०वीं का विद्यालय का परीक्षा परिणाम ९४ प्रतिशत रहा है। जिसमें छात्र सत्यम पाण्डेय ने ९४.८ प्र्रतिशत अंकों के साथ विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। छात्र आर्यन राजपूत ने ९३ प्रतिशत, रिति शिवहरे ने ९०.२ प्रतिशत प्राची सिंह ने ८९.४ प्रतिशत, सार्थक गुप्ता ने ८९.४ प्रतिशत, मनीष कुमार अहिरवार ने ८८.२ प्रतिशत, रवीन्द्र पटेल ने ८८ प्रतिशत, हिमांशू वर्मा ने ८७.६ प्रतिशत, स्नेहा पाल ने ८६.८ प्रतिशत, सत्यम यादव ने ८६.४ प्रतिशत तथा आशीष पाल ने ८५.२ प्रतिशत अंक अर्जित करते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। विद्यालय प्रबंधन एवं शिक्षक-शिक्षिकाओ ने छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य शुभकामनायें दीं हैं।

यह भी पढ़े -८वीं एशियन जु-जित्सु चैंपियनशिप के लिए इरफान व हर्षिता आज होंगे रवाना, यूएई के आबू धाबी में आयोजित होगी प्रतियोगिता

Created On :   29 April 2024 4:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story