पन्ना: अग्निवीर में चयनित छात्रों का किया गया सम्मान

अग्निवीर में चयनित छात्रों का किया गया सम्मान
  • पन्ना में संचालित द डायमंड फिजिकल एकेडमी
  • अग्निवीर में चयनित छात्रों का किया गया सम्मान

डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना में संचालित द डायमंड फिजिकल एकेडमी से कई छात्रों का चयन अग्निवीर परीक्षा २०२३ में हुआ है। जिसमें शुभम सिंह, छत्रपाल सिंह, पुष्पराज सिंह, शिवराम सिंह, दिलीप पाल, चतुर, विजय, दीपांशु, जाहर, शिवांश, अंकुश, राहुल रैकवार आदि शामिल हैं इन सभी का चयन अग्निवीर में हुआ है। सभी का सम्मान द डायमंड फिजिकल एकेडमी के द्वारा बहुत ही धूमधाम से किया गया और उन्होंने सभी बच्चों को बताया कि किस तरीके से हम बेहतर तैयारी करें और कम समय में सिलेक्शन पाए। एकेडमी के संचालक जय हिंद सिंह परिहार ने बताया कि 2 वर्षों में अकादमी से 100 से ज्यादा बच्चे विभिन्न परीक्षाओं जैसे मध्य प्रदेश पुलिस, यूपी पुलिस, यूपी एसआई, बीएसएफ , सीआईएसएफ, सीआरपीएफ , एसएससी जीडी तथा अग्निवीर में सिलेक्शन ले चुके हैं और आगे आने वाले समय में भी बच्चे चयनित होंगे।

यह भी पढ़े -अठारह से बीस जून तक जिले भर के स्कूलों में आयोजित होगा प्रवेशोत्सव कार्यक्रम

Created On :   17 Jun 2024 12:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story