पन्ना: 12 सितम्बर तक प्रस्तुत करें दावा-आपत्ति

12 सितम्बर तक प्रस्तुत करें दावा-आपत्ति

डिजिटल डेस्क, पन्ना। जिले के पांच तहसील मुख्यालयों पन्ना, अजयगढ, पवई, सिमरिया और शाहनगर में लोक सेवा केन्द्र संचालन के लिए पीपीपी मॉडल के तहत ऑपरेटर के चयन हेतु विगत 10 जुलाई तक पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन निविदाएं आमंत्रित की गईं थी। चयन समिति द्वारा निर्धारित अंतिम तिथि तक प्राप्त कुल 722 निविदाओं का तकनीकी परीक्षण किया गया। इस दौरान इस दौरान लोक सेवा पन्ना के लिए 90, अजयगढ के लिए 76, पवई के लिए 74, सिमरिया के लिए 38 और शाहनगर के लिए 33 निविदाएं़ अपात्र पाई गई। अपात्रता के संबंध में निविदाकार 12 सितम्बर को शाम 6 बजे तक लोक सेवा पन्ना की मेल आईडी पर दावा-आपत्ति प्रस्तुत कर सकते हैं।

Created On :   11 Sept 2023 12:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story