शासकीय हाई स्कूल हथकुरी में किया गया समर कैंप का आयोजन

शासकीय हाई स्कूल हथकुरी में किया गया समर कैंप का आयोजन

डिजिटल डेस्क, पवई नि.प्र.। शासन द्वारा शासकीय स्कूलों में ग्रीष्मकालीन समर कैंपों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में पवई विकासखंड हथकुरी संकुल में समर कैम्प आयोजित किया गया और बच्चों को खेल एवं अन्य ज्ञानवद्र्धक गतिविधियों से अबगत कराया गया। इस अवसर पर सीएसी शालिग राम पाण्डेय एवं दिवाकर मणि पटेल प्रभारी प्राचार्य जयकुमार पाण्डेय, साक्षरता समन्वयक देवेन्द्र प्रताप सिंह सहित संकुल के शिक्षकगण व संस्था प्रमुख उपस्थित रहे।

Created On :   24 May 2023 2:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story