समर क्लास का हुआ समापन

समर क्लास का हुआ समापन

डिजिटल डेस्क, पन्ना।०१ जून से १० जून तक टाइनी टॉट्स पब्लिक स्कूल द्वारा समर क्लास का आयोजन किया गया जिसमें सभी बच्चों के लिए निशुल्क कराटे मेडिटेशन क्लास इसके साथ ही डांस, पेंटिंग, कैलीग्राफी, हैंडराईटिंग, मैजिक फिंगर, स्पोकन इंग्लिश,वेदिक गणित आदि क्लासेस करवाई गई जिसमें सभी बच्चों ने बढ़ चढक़र हिस्सा लिया एवं अपने व्यक्तित्व को निखारने के लिए नए-नए हुनर सीखे।

समर क्लास का समापन दिनांक 10 जून को किया गया जिसमें सभी शिक्षको के साथ सभी बच्चों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया एवं इनाम जीते सभी अभिभावकों ने समर क्लास द्वारा आयोजित बच्चों के व्यक्तित्व निकालने की इस प्रयास को अत्यधिक सराहा समर क्लास का संचालन श्रीमती संध्या दीपक शर्मा द्वारा किया गया जिसमें प्रिया एकता लालवानी रोहित, रागिनी,हर्षिता,इरफान सर बुंदेला सर का विशेष योगदान रहा।

Created On :   11 Jun 2023 10:48 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story