- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में...
पन्ना: कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में ग्रीष्मकालीन खेल शिविर सम्पन्न
- जिले के शासकीय, अशासकीय विद्यालयों में अध्ययनरत विधार्थियों
- कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में ग्रीष्मकालीन खेल शिविर सम्पन्न
डिजिटल डेस्क, पन्ना। जिले के शासकीय, अशासकीय विद्यालयों में अध्ययनरत विधार्थियों के शारीरिक एवं मानसिक विकास के उद्देश्य से जिले के समस्त शासकीय, अशासकीय विद्यालयों में ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। समर कैम्प आयोजन दिनांक 13 मई से 13 जून 2024 की अवधि के मध्य कुल 20 दिवस प्रात: 8 बजे से 11 बजे तक लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल के आदेशानुसार आयोजित किए गए। आज दिनांक १२ जून २०२४ को समर कैम्प का समापन कार्यक्रम स्कूल परिसर में नगर परिषद देवेन्द्रनगर की अध्यक्ष श्रीमती शिवांगी गुप्ता के मुख्य आतिथ्य में सम्पन हुआ। सभी सहभागिता करने वाले छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथि के द्वारा प्रमाण पत्र और उन्हें पुरस्कार प्रदान किए गए।
यह भी पढ़े -बजरंग दल व विश्व हिंदू परिषद ने फूंका आतंकवाद का पुतला, राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
जिला क्रीड़ा अधिकारी राजेश मिश्रा ने अपने उदबोधन में समर कैम्प आयोजित करने के उद्देश्य के बारे में बताते हुए कहा कि स्वस्थ्य शरीर में ही स्वस्थ्य मस्तिष्क निवास करता है। अब खेल में भी बच्चे अपनी पहचान स्थापित कर सकते है। आज के समापन कार्यक्रम में राजेश रैकवार प्राचार्य शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यज्ञलय देवेंद्रनगर, प्रमित अग्रवाल संचालक रेनबो पब्लिक स्कूल, रमेश अग्रवाल प्राचार्य जीरो मॉडल विद्यालय, कृष्ण अग्रवाल प्राचार्य रेनबो पब्लिक स्कूल, शिवकुमार मिश्रा, पहलवान सिंह, लॉरेंस एट्स, महेंद्र विश्वकर्मा, इरफान खान, मुकेश खरे व संस्था के खेल शिक्षक फहीम खान, विजय खरे एवं समस्त स्टॉफ उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े -देवेन्द्रनगर पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों में पकड़ी अवैध शराब
Created On :   13 Jun 2024 5:31 PM IST