पन्ना: पन्ना टाइगर रिजर्व में ग्रीष्मकालीन गिद्ध गणना कार्य सम्पन्न

पन्ना टाइगर रिजर्व में ग्रीष्मकालीन गिद्ध गणना कार्य सम्पन्न
  • पन्ना टाइगर रिजर्व में ग्रीष्मकालीन गिद्ध गणना कार्य सम्पन्न
  • गिद्धों के ६५ चिन्हित स्थलों में तीन दिनों तक की गई गणना

डिजिटल डेस्क, पन्ना। प्रदेश व्यापी तीन दिवसीय ग्रीष्मकालीन गिद्ध गणना पन्ना टाइगर रिजर्व के अंतर्गत दिनांक २९ अप्रैल से ०१ मई २०२४ की अवधि सम्पन्न हो गई है। पन्ना टाइगर रिजर्व के अंतर्गत गिद्धों के कुल ६६ आवास स्थल चिन्हित किए गए थे जिनमें गिद्ध गणना की गई है। गिद्ध गणना में १५ वालेन्टियारों वन्य जीव विशेषज्ञ ने भाग लिया। टाइगर रिजर्व के में हुई गिद्धों की गणना का कार्य फील्ड डायरेक्टर पन्ना टाइगर रिजर्व सुचिता तर्की के निर्देशन में पन्ना टाइगर रिजर्व की अधिकारियों और फील्ड स्टॉफ द्वारा प्रतिदिन सुबह ६ बजे से ८ बजे की अवधि के दौरान चिन्हित गिद्ध स्थलों में पहुंचकर किया गया और प्रतिदिन की गई गिद्धों की गणना की रिपोर्ट तैयार करके वन विहार मध्य प्रदेश शासन को भेजी गई है।

यह भी पढ़े -अब 20 मई तक होगी गेहूं खरीदी, जिले के 53 केन्द्रों पर उपार्जन कार्य सतत जारी

पन्ना टाइगर रिजर्व से मिली जानकारी के अनुसार प्रथम दिवस दिनांक २९ अप्रैल को चिन्हित ६५ स्थलों में कुल ६६४ गिद्ध पाए गए जिनमें ५९४ वयस्क तथा ७० अवयस्क गिद्ध मिले। दिनांक ३० अप्रैल को ८५४ गिद्ध पाए गए जिनमें ७८० वयस्क तथा ७४ अवयस्क गिद्ध मिले। अंतिम दिवस दिनांक १ मई को गणना में कुल ७५७ गिद्ध पाए गए जिनमें ६७९ वयस्क तथा ७८ अवयस्क गिद्ध मिले है। तीन दिवसीय गिद्धों की गणना की पूरी रिपोर्ट के बाद अनुमानित गिद्धों की संख्या जारी होगी। इसके पूर्व २०२४ में ही फरवरी माह में शीतकालीन गिद्धों की गणना कार्य किया गया था। जिसमें पन्ना टाइगर रिजर्व में ८२७ वयस्क और १०८ अवयस्क कुल ९३५ गिद्ध पाए गए थे। पन्ना टाइगर रिजर्व में गिद्धों की सात प्रजातियां पाई जाती है जिनमें चार प्रजाति के स्थाई रूप से रहने वाले तथा तीन प्रजाती प्रवासी गिद्धो की है प्रवासी गिद्ध ग्रीष्म से पूर्व ही स्थान छोडकर ठण्डे प्रदेशों में चले जाते है यही वजह है कि ग्रीष्मकालीन गणना में शीतकालीन गणना की तुलना में गिद्धो की पन्ना टाइगर रिजर्व में कम उपस्थिति देखने को मिली है।

यह भी पढ़े -आपदा प्रबंधन की बारीकियां सीखने के साथ एनडीआरएफ ने जिला प्रशासन के साथ किया मॉक ड्रिल

Created On :   2 May 2024 3:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story