- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- सुप्रिया बागरी का नायब तहसीलदार के...
सुप्रिया बागरी का नायब तहसीलदार के पद पर हुआ चयन
डिजिटल डेस्क, देवेन्द्रनगर नि.प्र.। एमपीपीएससी द्वारा आयोजित राज्य सेवा परीक्षा २०२० के जारी अंतिम नतीजो में शिक्षक दंपत्ती संतोष बागरी एवं श्रीमती ममता बागरी की होनहार बेटी सुप्रीया बागरी द्वारा सफलता अर्जित करते हुए नायब तहसीदार के पद पर चयनित हुई। सुप्रीय को मिली इस सफलता पर क्षेत्राचंल समाज एवं परिवार में खुशी व्याप्त है। सुप्रीया बचपन से ही प्रतिभाशाली छात्रा रही है। पन्ना के केन्द्रीय विद्यालय में कक्षा १२वीं की पढाई पूरी करने के उपरांत इन्दोैर से उन्होनें सिविल ब्रांच में इंजीनियरिंग की पढाई पूरी की तथा वर्ष २०२० में लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राज्य सेवा परीक्षा में भाग लिया और अपने पहले ही प्रयास में सफलता अर्जित कर नायब तहसीदार के पद पर चयनित हुई।
सुप्रीया के माता-पिता पूर्ण से इटवां ग्राम के रहने वाले है तथा हाल में देवेन्द्रनगर में निवारत है। नायब तहसीदार के पद पर चयनित सुप्रीया गुनौर विधानसभा क्षेत्र के विधायक शिवदयाल एवं शिक्षक बाल्मीक बागरी की भतीजी है। अपनी सफलता को लेकर सुप्रीया ने बताया कि बचपन से प्रशासनिक पद पर जाना उनका कार्य करना लक्ष्य रहा है। उसके लिए वह कडी मेहनत करती है १२ से१४ घंटे नियमित रूप से अध्ययन कर परीक्षा की तैयारी की है। उनकी तैयारी कुछ उच्च पद के लिए जारी रहेगी। सुप्रीया ने बताया कि डिप्टी कलेक्टर बनना चाहती है और इसके लिए फिर से अपने कार्य के साथ उसके लिए तैयारी करेगी।
Created On :   11 Jun 2023 11:11 AM IST