पन्ना: दस्तक अभियान के तहत की गई बच्चे की सर्जरी

दस्तक अभियान के तहत की गई बच्चे की सर्जरी
  • सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवेंद्रनगर
  • दस्तक अभियान के तहत की गई बच्चे की सर्जरी

डिजिटल डेस्क, देवेन्द्रनगर नि.प्र.। खंड चिकित्सा डॉ. अभिषेक जैन द्वारा बताया गया कि देवेंद्रनगर के अंतर्गत आने वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवेंद्रनगरमें एक बच्चा जो जन्म से ही कटे होट के साथ जन्म लिया है। दस्तक अभियान के अंतर्गत एएनएम सरिता सिसोदिया और आशा कार्यकर्ता श्रीमती कविता जैन द्वारा कटे होंठ और फटे तालु के बच्चे की पहचान राघव चौरसिया के नाम से की गई। इसके माता-पिता ब्रजेश चौरसिया और अनीता चौरसिया निवासी वार्ड नंबर 9 देवेंद्रनगर के रहने वाले हैं राघव चौरसिया का जन्म 31 जनवरी 2024 को हुआ है जिनके होंठ कटे हुए एवं फटे तालु थे जिसकी सूचना तुरंत डॉ. अभिषेक जैन को दी गई। डॉ. जैन द्वारा तत्पश्चात आरवीएसके टीम के डॉ. अनूप सोनी के द्वारा बच्चे का परीक्षण कराया गया जिसमें बच्चा शासन के निर्धारित मापदंडों के आधार पर ऑपरेशन के लिए चिन्हित किया गया बच्चे के माता-पिता बच्चे के इलाज के लिए बहुत चिंतित दिखे तब डॉक्टर जैन द्वारा बच्चे के माता-पिता को समझाइए दी गई कि बच्चे का इलाज उच्च संस्था एवं अस्पताल में निशुल्क कराया जाएगा तब कहीं जाकर हितग्राही को आत्मिक संतुष्टि मिली और बच्चों के अभिभावक ऑपरेशन करने के लिए तैयार हो गए।

यह भी पढ़े -यातायात पुलिस ने ३४ स्कूली वाहनों पर की कार्यवाही, २१ हजार रूपए का किया गया जुर्माना

अगले ही दिन अस्पताल से सामाजस्य बिठाकर हितग्राही को भोपाल भेजा गया वहां पहुंचने के बाद बच्चे के कटे होंठ का सफलतापूर्वक ऑपरेशन डॉ. कपिल लाहोटी द्वारा कर दिया गया अब बच्चा अच्छे से दूध पी रहा है और परिवार के सभी लोग खुश हैं। सीएचसी संस्था की आरबीएसएक टीम लगातार उच्च जोखिम वाले ऐसे बच्चे जिनको ऑपरेशन की जरूरत इनको चिन्हित कर लगातर ऑपरेशन करा रही हैं इसके पहले भी गई ऑपरेशन कराए जा चुके है।

यह भी पढ़े -पीएम कालेज ऑफ एक्सीलेंस छत्रशाल महाविद्यालय में मनाया गया गुरू पूर्णिमा महोत्सव

Created On :   22 July 2024 3:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story