- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- नगर पालिका परिषद द्वारा आयोजित की...
पन्ना: नगर पालिका परिषद द्वारा आयोजित की गई स्वीप गतिविधियां
डिजिटल डेस्क, पन्ना। नगर पालिका परिषद पन्ना के सीएमओ शशि कपूर गढपाले के निर्देशन में विधानसभा निर्वाचन हेतु स्वीप गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं जिससे मतदाता जागरूक हों। निकाय क्षेत्र के कई मतदान केंद्र में पूर्व निर्वाचन में लिंगानुपात अनुसार मतदान प्रतिशत ठीक नहीं रहा। कई मतदान केंद्रों में मतदाताओं का प्रतिशत 75 प्रतिशत से भी कम था। इस कारण से नगर पालिका ने धाम मोहल्ला में स्व सहायता समूह की महिलाओं से मतदान करने की अपील की गई साथ ही उन्हें इस हेतु शपथ भी दिलवाई गई। शत-प्रतिशत मतदान हेतु जागरूकता रैली निकाली गयी। वार्ड में सभी से अपील की गई कि कोई भी मतदाता मतदान करने से न छूटे एवं सभी अपना मतदान अवश्य करें। कार्यक्रम में उपयंत्री अजीत सिंह धुर्वे, समुदायिक संगठक श्रीमती शहीदन खान, श्रीमती अरुणा अवस्थी, स्व सहायता समूह की महिलाएं एवं आमजन मौजूद रहे।
Created On :   19 Oct 2023 12:06 PM IST