पन्ना: समय से पहले विद्यालय में तालाबंदी कर चले जाते हैं शिक्षक

समय से पहले विद्यालय में तालाबंदी कर चले जाते हैं शिक्षक

डिजिटल डेस्क, बृजपुर नि.प्र.। जिले के प्रशासनिक मुखिया कलेक्टर तथा जिला पंचायत के सीईओ जहां जिले की शिक्षा व्यवस्था में सुधार लाने निर्धारित समय अनुसार विद्यालय में पठन-पाठन की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को जारी कर रहे है निगरानी के लिए सर्व शिक्षा अभियान का लंबा चौडा अमला जिले में जनशिक्षकों के रूप में काम कर रहा है किन्तु जिम्मेदारों द्वारा नियमित रूप से निगरानी नही किए जाने के चलते आला अधिकारियों के निर्देश पर फील्ड पर अमला नहीं हो रहा है। विद्यालयों का समय से नहीं खुलना और समय से पहले बंद हो जाने क्षेत्राचंल के विद्यालयों की समस्या बना हुआ है। पन्ना विकासखण्ड अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत इटवां स्थित माध्यमिक शाला खिरवा में आज ०३:४० बजे विद्यालय की स्थिति इस रूप में पाई गई कि माध्यमिक शाला मेें ताला लगा हुआ था स्कूल में पढऩे वाले बच्चे अपने-अपने घर जा चुके थे।

विद्यालय के आसपास रहने वाले बच्चों से बात की तो उन्होंने बताया कि ३:३० बजे स्कूल की छुट्टी हो जाती है और सभी शिक्षक विद्यालय से चले जाते है। विद्यालय के समय से पहले छुट्टी हो जाने से विद्यालय में अध्यापन का कार्य प्रभावित हो रहा है इस विद्यालय के संबध में जो जानकारी जुटाई गई तो पता चला कि कक्षा ०१ से ८वीं तक विद्यालय का संचालन हो रहा है जिसमें लगभग ८० बच्चे अध्ययन करते है विद्यालय के माध्यमिक खण्ड में एक भी नियमित शिक्षक नही है दो अतिथि शिक्षक माध्यमिक खण्ड में नियुक्ति किए गए है वहीं प्राथामिकखण्ड के लिए तीन नियमित शिक्षको की पदस्थापना है। विद्यालय में अन्य व्यवस्थाओ की स्थिति भी ठीक नही है विद्यालयों की नियमित निगरानी के लिए जन शिक्षक की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी हो जाती है जिनसे बात की गई तो उनका कहना था कि उनके पास १८ विद्यालयो की जिम्मेदारी है माह में एक बार एक विद्यालय का निरीक्षण टूर प्रोमग्राम अनुसार करते है।

इनका कहना है

विद्यालय के समय से पहले बंद होने के संबध में जो जानकारी दी गई है उस संबध में जांच कार्यवाही की जायेगी तथा वस्तु स्थिति से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया जायेगा तदानुसार कार्यवाही होगी।

आनंद जैन

जन शिक्षक इटवांखास

Created On :   17 Sept 2023 1:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story