वाहन चैकिंग कर काटे गए दस चालान

वाहन चैकिंग कर काटे गए दस चालान

डिजिटल डेस्क, शाहनगर नि.प्र.। पुलिस अधीक्षक पन्ना धर्मराज मीना के निर्देशन में शाहनगर थाना प्रभारी घनश्याम मिश्रा द्वारा कटनी-पन्ना मार्ग पर कचौरी मोड के पास वाहन चैकिंग अभियान लगाया गया। जिसमें प्रधान आरक्षक लखनलाल प्यासी द्वारा वाहनों को रोककर उनके दस्तावेज चैक करते हुए चार पहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट लगाने व दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनने की समझाईश दी गई। साथ ही वाहन चालकों को नशे की हालत में वाहन न चलाने, दोपहिया वाहन में तीन सवारी न बैठाने जैसी बातें भी बताई गईं हैं। वाहन चैकिंग कर कुल १० चालान काटे गए जिसमें ०६ मोटरसाइकिल चालकों व ०४ चारपहिया वाहन चालकों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही करते हुए ३८०० रूपए समन शुल्क वसूल किया गया।

Created On :   24 May 2023 2:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story