पन्ना: हांथ भट्टी से बनी महुए की दस लीटर कच्ची शराब जप्त

हांथ भट्टी से बनी महुए की दस लीटर कच्ची शराब जप्त
  • हांथ भट्टी से बनी महुए की दस लीटर कच्ची शराब जप्त
  • चंदौरा चौकी पुलिस ने पकड़ी ६ लीटर कच्ची शराब

डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना जिले के सुनवानी थाना पुलिस द्वारा चंद्रपुरिया ढाबा के सामने जैतपुर-सुनवानी रोड पर एक व्यक्ति को पकडक़र दो पिकियों में उसके द्वारा रखी गई लगभग १० लीटर हांथ भट्टी से बनी कच्ची शराब जप्त की गई तथा पकड़े गए आरोपी रामभजन पिता सोनेलाल चौधरी उम्र २० वर्ष निवासी ग्राम रेहुंटा थाना पवई के विरूद्ध आबकारी एक्ट की धारा ३४(१) के मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।

यह भी पढ़े -कायस्थ समाज ने मनाया भगवान श्री चित्रगुप्त का छठीं महोत्सव

चंदौरा चौकी पुलिस ने पकड़ी ६ लीटर कच्ची शराब

अजयगढ थाना की चंदौरा चौेकी पुलिस द्वारा दिनांक १८ मई को ग्राम खरौनी पुरवा में एक व्यक्ति द्वारा बेची जा रही हांथ भट्टी से बनी ६ लीटर कच्ची शराब जप्त की गई तथा आरोपी व्यक्ति अच्छेलाल पिता रामाश्रय लोध उम्र ५० वर्ष निवासी ग्राम खरौनी पुरवा के विरूद्ध आबकारी एक्ट की धारा ३४(१) के मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।

यह भी पढ़े -जिला अभिभाषक संघ का निर्वाचन, अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्रों की आज होगी संवीक्षा

बृजपुर पुलिस ने पकडी २० क्वार्टर अंग्रेजी शराब

बृजपुर थाना पुलिस द्वारा दिनांक १९ मई को मुखबिर से सूचना मिलने पर ग्राम उडक़ी में बरिया के पेड़ के नीचे एक व्यक्ति द्वारा सफेद रंग के थैले में २० क्वार्टर शराब बाम्बे स्पेशल विहस्की अंग्रेजी की जप्ती की गई एवं आरोपी व्यक्ति मनोज कुमार प्रजापति पिता जुगल प्रजापति उम्र ३० वर्ष निवासी उडकी थाना बृजपुर के विरूद्ध आबकारी एक्ट की धारा ३४(१) के मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।

यह भी पढ़े -आबकारी विभाग के उड़नदस्ता दल का अवैध शराब पर छापा, दो महिलाओं के रिहायशी घर में ली तलाशी

Created On :   21 May 2024 10:24 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story