पन्ना: प्रशासन द्वारा किसानों को नहीं दिया जा रहा है खाद-बीज, किसान परेशान

प्रशासन द्वारा किसानों को नहीं दिया जा रहा है खाद-बीज, किसान परेशान
  • वर्तमान समय में कृषि कार्य प्रारंभ हो रहा है
  • प्रशासन द्वारा किसानों को नहीं दिया जा रहा है खाद-बीज, किसान परेशान

डिजिटव डेस्क, सलेहा नि.प्र.। वर्तमान समय में कृषि कार्य प्रारंभ हो रहा है। इस दौरान सरकार को चाहिए कि सभी किसानों को उच्च स्तर के खाद एवं गुणवत्तापूर्ण बीज उपलब्ध कराने के लिए समिति प्रबंधकों एवं स्थानीय समितियां को निर्देशित करें जिससे ग्रामीण किसानों को अच्छा किस्म का बीज एवं खाद मिल सके तथा जिन व्यापारियोंं द्वारा घटिया किस्म के बीज एवं खाद की बिक्री की जा रही है उन व्यापारियों पर कार्यवाही भी प्रशासन को करनी चाहिए। किसानों को समय-समय पर खाद व बीज नहीं मिल रहा है। जिससे किसान बाजार से मंहगे दर पर खाद एवं बीज खरीदने को विवश है। इसके बावजूद विभाग की ओर से सकारात्मक पहल नहीं हो रही है। खुले बाजार में डीएपी करीब 1400 एवं यूरिया 450 रूपये प्रति बोरी की दर से बेची जा रही है जबकि सरकार द्वारा उपलब्ध डीएपी का दाम 1191 एवं यूरिया 298 रूपये प्रति बोरी 50 किलो ग्राम निर्धारित है। ऐसे में किसान बाजार में डीएपी 250 एवं यूरिया 200 रूपये प्रति बोरी महंगे दर से खरीदने को मजबूर है।

यह भी पढ़े -ऑडियो काल रिकार्डिंग से सरसों की खरीदी में सामने आई धांधली, सरसों की गुणवत्ता को पास कराने के एवज में ४० रूपए प्रति क्विंटल की दर से वसूली के आरोप

किसानों ने कहा कि विभाग द्वारा समय पर बीज व खाद का वितरण नहीं किया जाता है। जिससे बाजार से महंगे दर पर खाद खरीदना विवशता बनीं हुई है। प्रशासन द्वारा किसानों की मिट्टी का परीक्षण करने के लिए निर्देशित किया गया है लेकिन जिला प्रशासन तथा वरिष्ठ अधिकारियों की उदासीनता के चलते ग्रामीण किसानों के खेतों की मिट्टी का न तो परीक्षण किया जाता है न ही उनको यह सलाह दी जाती है कि खेतों को किस तरह से फसल उगाने के लिए व्यवस्थित किया जा सके और उस खेत को उपजाऊ बनाया जा सके। जिला पंचायत सदस्य ममता शर्मा ने कहा कि सरकार को किसानों की चिता नहीं है। खेती के समय किसान किस मजबूरी से बीज एवं खाद खरीदते हैं यह किसान ही समझ सकता है। अब खाद देने का समय है तो सरकार द्वारा उपलब्ध नहीं कराई जा रही। जिला प्रशासन को चाहिए कि किसानों को उच्च स्तर के बीज एवं खाद उपलब्ध करवाई जाये।

यह भी पढ़े -आकाशीय बिजली से संभावित दुर्घटनाओं से स्वयं को बचायें, बचाव के दिशा-निर्देशों का करें पालन

Created On :   29 Jun 2024 10:28 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story