पन्ना: मतपत्रों में चुनाव चिन्ह के साथ उम्मीदवारों के फोटो भी होंगे

मतपत्रों में चुनाव चिन्ह के साथ उम्मीदवारों के फोटो भी होंगे
  • मतपत्रों में चुनाव चिन्ह के साथ उम्मीदवारों के फोटो भी होंगे
  • निर्वाचन आयोग ने दिए निर्देश

डिजिटल डेस्क, पन्ना। लोकसभा चुनाव में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों की बैलेट यूनिट पर चस्पा किये जाने वाले मतपत्रों में उम्मीदवारों के नाम पार्टी का नाम और चुनाव चिन्ह के साथ फोटो तथा सर्विस वोटर्स को जारी किये जाने वाले डाक मतपत्रों पर उम्मीदवारों के नाम और पार्टी के नाम के साथ फोटो भी अंकित होंगे। निर्वाचन आयोग द्वारा उम्मीदवारों के नामए पार्टी का नाम और चुनाव चिन्ह के साथ मतपत्रों में फोटो अंकित करने के ये निर्देश एक ही या मिलते जुलते नाम के दो या दो से अधिक उम्मीदवारों के चुनाव लडने के पूर्व में सामने आये प्रकरणों को देखते जारी किये गये हैं।

यह भी पढ़े -वोटर हेल्पलाइन एप पर हर दो घंटे में मिलेगी मतदान की अद्यतन स्थिति

मतपत्रों पर उम्मीदवारों का फोटो उसके नाम और चुनाव चिन्ह के बीच में दो गुना ढाई सेंटीमीटर के आकार स्टेम्प साइज में अंकित किये जायेंगे। मतपत्रों पर फोटो अंकित करने के लिए उम्मीदवारों को अपने फोटो नाम निर्देशन पत्र के साथ ही प्रस्तुत करने कहा गया था। उम्मीदवारों से कहा गया था कि मतपत्रों पर अंकित करने के लिए उन्हें अपने ऐसे फोटो देने होंगे जो तीन माह से अधिक पुराने न हों। ज्ञात हो कि पहली बार विधानसभा चुनाव 2018 और उसके बाद लोकसभा चुनाव 2019 एवं विधानसभा चुनाव 2023 में भी मतपत्रों पर उम्मीदवारों के फोटो अंकित किये गये थे।

यह भी पढ़े -अनुपस्थित श्रेणी के मतदाताओं के घर पहुंचकर कराया मतदान,107 वर्ष की गुंदाबाई राजपूत ने भी डाला वोट

Created On :   16 April 2024 4:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story