पन्ना: घर के बाहर आंगन में खड़ी बाइक की हुई चोरी

घर के बाहर आंगन में खड़ी बाइक की हुई चोरी
  • शाहनगर थाना कस्बा मुख्यालय स्थित आजाद चौक के समीप
  • घर के बाहर आंगन में खड़ी बाइक की हुई चोरी

डिजिटल डेस्क, पन्ना। शाहनगर थाना कस्बा मुख्यालय स्थित आजाद चौक के समीप निवासरत एक २६ वर्षीय युवक की बाइक उसके बाहर स्थित आंगन से २०-२१ जुलाई की रात्रि को चोरी चले जाने की घटना सामने आई है। फरियादी संत कुमार पिता राम मिलन ने पुलिस को बताया कि दिनांक 2० जुलाई २०२४ की रात्रि करीब 11 बजे अपनी मोटर साईकिल क्रमांक एमपी-35-एचज-5029 कीमती करीब 25000 रुपये की उसे घर के बाहर आँगन में खड़ी कर दिया था व खाना पीना खाकर सो गया था और सुबह करीब 5:30 बजे उठकर देखा तो मेरी मोटर साईकिल आँगन में नही थी जिसे रात्रि में कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है मैने तत्काल अपनी मोटर साईकिल की आसपास तलाश किया तथा आज दिनांक तक अपनी मोटर साईकिल को ढंूढ़ता रहा पर मेरी मोटर साईकिल नही मिली है।

यह भी पढ़े -ढाबे के मजदूर की संदिग्ध मौत के मामले की जांच शुरू, मृतक मजदूर की चिता से हड्डियां एवं मिट्टी पुलिस ने की जप्त

Created On :   24 July 2024 1:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story