- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- घर से परीक्षा देने गये युवक का जंगल...
पन्ना: घर से परीक्षा देने गये युवक का जंगल में पेड से लटका मिला शव
- घर से परीक्षा देने गये युवक का जंगल में पेड से लटका मिला शव
- मौके पर बराछ चौकी पुलिस पहुंची
डिजिटल डेस्क, पन्ना। पांच दिन पहले अपने घर वालों को परीक्षा का पेपर देने बाहर जा रहे हैं कहकर गये युवक की जंगल में पेड से लटकती लाश मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। जिले की बराछ चौकी के अंतर्गत आने वाले ग्राम बांधी निवासी उदयभान विदुआ पिता अवध विदुआ उम्र ३३ वर्ष पेपर देने का कहकर घर से गया था लेकिन वह पांच दिन के बाद घर नहीं लौटा। आज १६ जून की दोपहर लगभग १२ बजे वन विभाग के चौकीदार को अचानक अमझिरिया के जंगल में पेड में एक युवक की लाश लटकती दिखी। उसने तत्काल पुलिस को सूचना दी।
यह भी पढ़े -बंधुआ मजदूरी से इंकार करने पर दबंगों ने मां-बेटी को दौडा-दौडाकर पीटा, थाना में मामला दर्ज, आरोपी दे रहे धमकी
मौके पर बराछ चौकी पुलिस पहुंची और पंचनामा आदि कार्यवाही करके शव को पेड से नीचे उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया। शव मिलने के बाद पुलिस ने जिले के सभी थानों में इसकी जानकारी भेजी जिससे मृतक के परिजनों को सूचना मिल जाये। थोडी ही देर में उदयभान विदुआ के परिवार के लोग पहुंच गये। मृतक के भाई ने पुलिस को बतलाया कि वह हमेशा पेपर देने जब बाहर जाते थे तो अपना मोबाइल बंद कर लेते हैं इस कारण से सोचा कि इस बार भी उन्होंने ऐसा किया होगा इस कारण से पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं करवाई। पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में लिया है।
यह भी पढ़े -अठारह से बीस जून तक जिले भर के स्कूलों में आयोजित होगा प्रवेशोत्सव कार्यक्रम
Created On :   17 Jun 2024 6:19 PM IST