कार ने साइकिल सवार वनकर्मी को मारी टक्कर

कार ने साइकिल सवार वनकर्मी को मारी टक्कर

डिजिटल डेस्क, पन्ना। रैपुरा के दमोह रोड पर स्थित पेट्रोल पंप के पास प्लांटेशन की तरफ जा रहे एक वनकर्मी को एक कार सवार ने टक्कर मार दी। कार क्रमांक एमपी-09-सीडब्ल्यू-1157 ने सामने से जा रहे साइकिल सवार को मुडऩे पर पीछे से टक्कर मार दी। लोगों की सूचना पर डायल १०० मौके पर पहुंची तथा आरक्षक आलोक सिंह, बच्चू सिंह और पायलट सुनील दहिया ने तत्परता के साथ घायल को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रैपुरा पहुंचाया। जहां डॉ. एम.एल. चौधरी ने बताया कि घायल बुद्ध सिंह आदिवासी उम्र लगभग 50 वर्ष निवासी सुर्रा के सिर, आंख के ऊपर चोट आई है जिसका प्राथमिक उपचार किया गया।

Created On :   2 Jun 2023 12:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story