- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- कृषि महाविद्यालय भवन का मुख्यमंत्री...
कृषि महाविद्यालय भवन का मुख्यमंत्री ने किया शिलान्यास
डिजिटल डेस्क, पन्ना। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज पन्ना पहुंचकर लक्ष्मीपुर में आयोजित कृषि विज्ञान मेला कार्यक्रम में शामिल होकर साठ करोड की लागत से पन्ना में बनने वाले कृषि महाविद्यालय भवन का शिलान्यास किया गया। आयोजित कार्यक्रम में केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष व खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा, मध्य प्रदेश शासन के खनिज संसाधन मंत्री बृजेन्द्र प्रताप ङ्क्षसह, प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री कमल पटेल सहित जनप्रतिनिधिगण बडी संख्या में किसान, महाविद्यालय के छात्र व आमजन उपस्थित रहे। कृषि महाविद्यालय भवन के शिलान्यास तथा कृषि विज्ञान मेले को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि विकास के लिए हमारी सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।
शिक्षा के क्षेत्र में पन्ना जिले की बहुप्रतीक्षित मांग पूरी करते इसी सत्र में कृषि महाविद्यालय की स्वीकृति दी गई जो कि प्रारंभ हो चुका है और इसके साथ ही साथ बेहतर कृषि महाविद्यालय भवन का निर्माण कार्य के लिए राशि की स्वीकृति प्रदान की गई और पन्ना में कृषि महाविद्यालय का सर्वसुविधायुक्त भवन का निर्माण कार्य भी जल्द पूरा होगा। उन्होंने छात्रों से आव्हान किया कि वह अच्छे कृषि वैज्ञानिक बनकर मध्य प्रदेश का नाम देश में रोशन करें। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश का कोई भी व्यक्ति बगैर जमीन के नहीं रहेगा। सरकार द्वारा उन्हें पट्टे दिए जाने का कार्य भी किया जा रहा है। मुख्यमंत्री द्वारा कार्यक्रम में बंगाली समाज के लोगों को पट्टे देने के निर्देश दिए गए तथा कहा कि अब सभी बंगाली समाज के व्यक्ति अपनी जमीन के मालिक बन सकेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने महाविद्यालय की अध्ययनरत छात्रा कुं. सेजल की मांग पर तत्काल महाविद्यालय में छात्रावास बनाने की घोषणा की और कहा कि महाविद्यालय के निर्माण के साथ-साथ छात्रावास का कार्य प्रारंभ करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि पन्ना की 1 लाख 27 हजार लाडली बहिनों को जून माह से 1000 रूपए की राशि प्रति माह प्रदान की जायेगी। उन्होंने ग्राम की सरपंच की मांग पर तत्काल प्रभाव से नलजल योजना प्रारंभ करने के निर्देश दिए साथ में मंगल भवन बनाने की घोषणा भी की उन्होंने कहा कि इसी ग्राम के आदिवासी बस्ती के व्यक्तियों को मुख्यमंत्री भू अधिकार योजना के तहत पट्टे भी प्रदान किए जाएं।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि बुंदेलखण्ड अब तेजी से बदलाव हो रहा है। बुंदेलखण्ड में पलायन की बडी समस्या रही है परंतु अब बुंदेलखण्ड पलायन वाला नहीं बल्कि विकसित बुंदेलखण्ड के रूप में बदल रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में किसानों के हित में अभूतपूर्व कार्य हो रहे हैं। मध्य प्रदेश कृषि के क्षेत्र में लगातार विकास करते हुए देश का नंबर-१ राज्य बन गया है। उन्होंने कुलपति को निर्देश दिए कि पन्ना के कृषि महाविद्यालय के स्थापना दिवस का दिन महाराणा प्रताप व महाराजा छत्रशाल जयंती दिवस के रूप में निर्धारित किया गया है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि पन्ना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर जो कि एक पहाड़ी क्षेत्र है मैं कॉलेज की स्थापना करके पन्ना को जो सौगात मुख्यमंत्री श्री चौहान ने दी है इसके लिए मैं उनका हृदय से आभारी हूं। उन्होंने कहा कि इस महाविद्यालय में कृषि क्षेत्र में नए नए अनुसंधान होंगे जिससे किसानों को लाभ होगा और वह अपनी आमदनी दोगुना कर सकेंगे।
सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि कृषि महाविद्यालय पन्ना के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगा उन्होंने कहा कि महाविद्यालय में जो अनुसंधान होंगे जो कि मध्यप्रदेश के लिए महत्वपूर्ण होंगे ।उन्होंने कहा कि 10 वा पन्ना का कृषि महाविद्यालय की सौगात पर महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं गईं। इस अवसर पर जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय जबलपुर के कुलपति डॉ प्रमोद मिश्रा, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष एवं प्रदेश कार्य समिति सदस्य सतानंद गौतम, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रविराज यादव, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मीना पाण्डेय, लक्ष्मीपुर ग्राम पंचायत की सरपंच कुं. नीलम राय, अरविन्द राय सरपंच प्रतिनिधि, तरूण पाठक, बृजेन्द्र गर्ग सहित डायरेक्टर डॉ. एस.आर.के सिंह, डॉ. दिनकर शर्मा, डॉ. अभिषेक शुक्ला, डॉ. जी.के. कोटु, डॉ. अतुल श्रीवास्तव, डॉ. विजय कुमार यादव, डॉ. अजय खरे सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी, छात्र-छात्राएं मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन परियोजना अधिकारी संजय सिंह परिहार ने किया।
Created On :   23 May 2023 1:28 PM IST