- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- शहर की ट्राफिक व्यवस्था...
शहर की ट्राफिक व्यवस्था धराशायी,सडक़ो में जाम से शहवासी परेशान
डिजिटल डेस्क, पन्ना। शहर की आबादी दिनो दिन बढ़ती जा रही है आबादी बढऩे के साथ ही वाहनो की संख्या शहर में कई गुनी बढ़ चुकी है किन्तु शहर में ट्रफिक की व्यवस्था को लेकर स्थिति लगातार उपेक्षा के चलते पन्ना शहर में जाम की स्थिति बडे शहरो जैसी बनने लगी है। शहर की ट्रफिक व्यवस्था जहां धराशायी हो चुकी है सडक़ो पर जाम लग रहा है वहीं जिम्मेदार प्रशासन स्थानीय प्रशासन पुलिस प्रशासन ट्रफिक व्यवस्था को दुरूस्त कराने को लेकर न तो कोई ठोस उपाय कर रहा है और न ही कोई योजना बनाकर उस काम किया जा रहा है। पन्ना शहर की अधिकांश प्रमुख सडक़ों में लगने वाले जाम की वजह से सडक़ में वाहनो की लंबी कतारे देखी जा सकती है और इन कतारो के बीच लोग जहां थोडी बहुत जगह मिलती है वहां से आगे निकलने की कोशिश करते है जिससे दुर्घटनाओ की स्थिति भी निर्मित हो रही है। दिनभर खासकर शाम को ०६ बजे से लेकर रात्रि १० बजे तक गांधी चौक से पुरानी कचेहरी मार्ग की हालात खतरनाक हो जाते है।
इस मार्ग में किशोर जी मंदिर चौराह से पहले और उसके बाद लगातार जाम की स्थिति बनी रहती है। जाम के चलते पूरी सडक़ वाहनो के कतारो से भर जाती है ऐसे में पैदल चलने वाले लोग भी फस जाते है। यहां पर ट्रैफिक कन्ट्रोल को लेकर यातायात विभाग की सुचारू व्यवस्था नही है। जाम लग जाने की वजह से लोग खासकर श्रद्धालु जो कि मंदिर में दर्शन करने के लिए पहँुचते है परेशान हो जाते है। किशोर मंंदिर चौराहा स्थित सडक़ मार्ग के साथ ही श्री जुगल किशोर जी मंदिर बडा बाजार मार्ग में भी पूरे समय की जाम का सामान करना पड रहा है। किशोर मंदिर से पैलेस के पीछे स्थित मार्ग में मनमाने तरीके से वाहन खड़े किए जा रहे है जिससे इस मार्ग में भी जाम लगा रहता हेै। किशोर जी मंदिर क्षेत्र जो कि सबसे ज्यादा व्यस्तम क्षेत्र है यहां पर टै्रफिक व्यवस्था में सुधार किए जाने को लेकर लोग लगातार मांग कर रहे है परंतु वाहनो की पार्किंग के लिए कोई व्यवस्था नही बनाए जाने से हालत बद से बत्तर होते जा रहे है। शहर में अजयगढ चौराहा गल्लामण्डी मार्ग कोतवाली चौराहा बीटीआई मार्ग गांधी चौकी पुराना पावर हाउस मार्ग में जाम की स्थित निर्मित हो रही है। इसके साथ ही शहर के डायमण्ड चौराहा में यात्री बसो का अवैध रूप से बस स्टाप पिछले सालो से बस चालको परिचालको ने बना लिया गया है जिससे यहां पर भी ट्राफिक व्यवस्था को लेकर खतरे की घंटी बज रही है।
भारी वाहन भी शहर के अंदर कर रहे है प्रवेश
शहर की यातायात व्यवस्था को सुदृढ करने के लिए जिम्मेदारो के पास प्लान नही है वही सुरक्षा की दृष्टि से बडे वाहनो के प्रवेश को लेकर स्थिति यह है कि ट्रक और हाईवा तक यदाकदा अजयगढ चौराहा से लेकर पुरानी कचेहरी गांधी चौक मार्ग में घुस जाते है। भारी वाहनो के प्रवेश से स्थिति यह होती है कि जाम ओैर कही अधिक समय तक लगा रहता है। बसो को लेकर स्थिति देखी जा रही है कि जो बसे बाईपास से आनी जानी चाहिए उनमें कई बसे बाईपास में प्रवेश न करके अजयगढ चौराहा होकर बस स्टैण्ड पहँुच रही है और इस दौरान रास्ते में बसो की वजह से मार्ग की स्थिति और खतरनाक हो जाती है।
Created On :   11 Jun 2023 11:17 AM IST