पन्ना: बोर्ड परीक्षा की तैयारियों को लेेकर प्रभारी कलेक्टर ने प्राचार्याे की ली बैठक

बोर्ड परीक्षा की तैयारियों को लेेकर प्रभारी कलेक्टर ने प्राचार्याे की ली बैठक

डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना जिले के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं प्रभारी कलेक्टर संघ प्रिय द्वारा शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ ही जिले के समस्त हायर सेकेडरी स्कूलों के साथ १०वीं व १२वीं बोर्ड की परीक्षा की तैयारियों तथा परिणामों में सुधार को लेकर किए जाने कार्य योजना के संबंध में बैठक कर विस्तार के साथ चर्चा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए गए। प्रभारी कलेक्टर संघ प्रिय ने कहा कि जिले के बोर्ड परीक्षा परिणाम बेहतर होना चाहिए इसके लिए प्राचार्य एवं शिक्षकों को भरपूर प्रयास करना चाहिए आयुष समीक्षा बैठक में उन्होनें सबसे पहले उन विद्यालयों के प्राचार्याे से चर्चा की जिनके गत वर्ष के परीक्षा परिणाम ४० प्रतिशत से कम थे तथा निर्देशित किए गए कि परिणाम में सुधार के लिए कार्याे योजना बनाए उन्होनें कहा कि सभी प्राचार्य अपने विद्यालय के कमजोर शिक्षा स्तर के एक-एक बच्चे को चिन्हित करें तथा परिणाम का आंकलन कर उस स्थिति के आधार पर बच्चों को बेहतर प्रदर्शन के लिए तैयार करे।

प्राचार्य अपने स्तर पर विद्यालय स्टॉफ केे साथ बैठकर कार्य योजना बनाकर योजनाबद्ध तरीके से छात्रों पर ध्यान दें। उन्होनें कहा कि शाला में निरन्तर अनुपस्थित रहने वाले छात्रों की जानकारी संस्था प्राचार्य के पास होनी चाहिए तथा उन छात्रों को स्कूल लाने के लिए बेहतर प्रयास होना चाहिए। पालक अभिभावकों से निरन्तर छात्रों सम्पर्क कर वस्तु स्थिति से अवगत कराया जाये। उन्होनें कहा कि कहा कि ८० प्रतिशत से कम परीक्षा परिणाम होने पर विद्यालय के प्राचार्य जिम्मेदार होगें। प्रभारी कलेक्टर संघ प्रिय ने छात्रों की कम उपस्थिति पर नाराजगी जाहिर की तथा कहा कि नगर पालिका क्षेत्र में यदि उपस्थिति न्यून होती है तो यह संस्था प्रधान की विफलता होगी। प्रभारी कलेक्टर द्वारा कहा गया कि जिनका परीक्षा परिणाम पिछले वर्ष 30 प्रतिशत से कम आया था यदि उनका परीक्षा परिणाम इस बार भी उसी श्रेणी में आता है तो उनके विरूद्ध कठोर से कठोर कार्यवाही की जावेगी।

प्राचार्य एवं शिक्षकों की बच्चों में अच्छी छवि होनी चाहिए

प्रभारी कलेक्टर ने कहा कि प्राचार्याे और शिक्षकों का आचरण अच्छा होना चाहिए ज्ञान की दक्षता होनी चाहिए पद की गरिमा के अनुरूप कार्य करना चाहिए। जिस पद पर बैठे हैं उस पद के क्या कर्तव्य है यह भलीभांति पता होना चाहिए। हम सब कलम पर पकड बनाए तथा नियम पर हमारी पूरी पकड होनी चाहिए। प्राचार्य एवं शिक्षकों बच्चों में अच्छी छवि होनी चाहिए जिनसे वे प्रभावित होते है।

प्राचार्य को मौके पर ही जारी किया गया कारण बताओ नोटिस

आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान शासकीय हाई स्कूल अमहा के प्रभारी प्राचार्य रामपाल प्रजापति की अनुपस्थिति पर नाराजगी जाहिर करते हुए प्रभारी कलेक्टर द्वारा बैठक में ही कारण बताओं नोटिस जारी किया गया। वहीं प्रभारी प्राचार्य शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पवई बैठक में कोई जानकारी नही देेने पर कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर जबाव मांगा गया। आयोजित बैठक में उन्होंने निर्देश दिए कि शिकायत का विधिवत जांच कर निराकरण करें। बिना जांच किए शिकायत को नस्तीबद्ध नहीं किया जाना चाहिए।

कर्मचारी एवं छात्र उपस्थिति पंजी प्रतिदिन व्हाट्सएप पर उपलब्ध कराऐं: डीईओ

आयोजित बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी सूर्य भूषण मिश्रा द्वारा समस्त प्राचार्याे एवं प्रधानाध्यापकों को निर्देश जारी किए गए कि दिनांक २६ दिसम्बर से नियमित रूप से अपने संस्था के कर्मचारियों की उपस्थिति की स्थिति की पंजी तथा छात्रों की उपस्थिति पंजी व्हाट्सएप के माध्यम से अपने बीईओ एवं बीआरसी को प्रात: १०:३० से ११ बजे के मध्य देना सुनिश्चित करें। विद्यार्थियोंं की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करे। शिक्षकों को परीक्षा तक अवकाश लेने पर अंकुश लगाया जाये। यू-डाईस, छात्रवृत्ति स्वीकृति-छात्रों की प्रो फाईल अपडेशन का कार्य २८ दिसम्बर तक शत-प्रतिशत अनिर्वाय रूप से पूरा कर लिया जाये अन्यथा संबंधित कर्मचारियों की २ वेतन वृद्धि रोके जाने की कार्यवाही की जायेगी। आयोजित बैठक में डाइट प्राचार्य रवि प्रकाश खरे, डीपीसी अजय कुमार गुप्ता, योजना अधिकारी श्रीमती दर्शना साखरे समस्त बीईओ एवं समस्त प्राचार्य हाई स्कूल हायर सेकण्डरी स्कूल उपस्थित रहे।

Created On :   24 Dec 2023 2:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story