पन्ना: कलेक्टर ने मतगणना स्थल का किया निरीक्षण

कलेक्टर ने मतगणना स्थल का किया निरीक्षण
  • कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेश कुमार ने 25 मई को
  • मतगणना स्थल का किया निरीक्षण

डिजिटल डेस्क, पन्ना। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेश कुमार ने 25 मई को जिला मुख्यालय स्थित शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय पन्ना पहुंचकर मतगणना स्थल का निरीक्षण किया। लोकसभा निर्वाचन अंतर्गत खजुराहो संसदीय निर्वाचन क्षेत्र की पन्ना जिले की तीन विधानसभा क्षेत्रों में हुए ईव्हीएम से मतदान की मतगणना 4 जून को सुबह 8:30 बजे से शुरू होगी जबकि खजुराहो लोकसभा के सभी आठ विधानसभा के डाक मतपत्रों की गणना पन्ना जिला मुख्यालय पर 8 बजे शुरू की जाएगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने निरीक्षण के दौरान विधानसभावार बनाए गए मतगणना कक्षों में जाकर तैयारियों का जायजा लिया। जिला कलेक्टर ने स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था का अवलोकन भी किया और संक्षिप्त बैठक के दौरान संबंधित अधिकारियों से मतगणना टेबल, मतगणना कार्य मे संलग्न अधिकारी-कर्मचारियों की संख्या, कर्मचारियों एवं अभ्यर्थियों व एजेंट के प्रवेश व निकास द्वार, सुरक्षा व्यवस्था इत्यादि के संबंध में चर्चा कर जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए।

यह भी पढ़े -चूहा मार दवाई खाने से विवाहिता की हालत बिगडी हुई मौत, मायके पक्ष के लोगों ने ससुराल पक्ष पर लगाए हत्या के आरोप

उन्होंने मतगणना के दौरान मीडिया रूमए भोजन व्यवस्था इत्यादि के संबंध में भी जरूरी व्यवस्थाओं के लिए निर्देशित किया। उपस्थित अधिकारियों से मतगणना की तैयारियों के बारे में विस्तार से जानकारी ली। मतगणना के संबंध में मतगणना स्थल परिसर में पुख्ता और बेहतर व्यवस्थाओं के लिए आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मतगणना के दिन विद्युत की सतत् आपूर्ति सुनिश्चित हो और किसी भी वजह से मतगणना कार्य प्रभावित न हो। मतगणना स्थल पर सभी व्यवस्थाएं सुचारू तरीके से संचालित रहे। उन्होंने छाया, पेयजल, इंटरनेट व अन्य संचार व्यवस्थाओं के बारे में भी जानकारी ली। इस दौरान अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी नीलाम्बर मिश्र सहित एसडीएम संजय नागवंशी, डिप्टी कलेक्टर समीक्षा जैन, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग बी.के. त्रिपाठी, सहायक यंत्री अरविंद सिंह गौर, महाविद्यालय प्राचार्य अरविन्द त्रिपाठी, सहायक कोषालय अधिकारी आर.पी. प्रजापति, निर्वाचन पर्यवेक्षक उमाशंकर दुबे भी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े -चूहा मार दवाई खाने से विवाहिता की हालत बिगडी हुई मौत, मायके पक्ष के लोगों ने ससुराल पक्ष पर लगाए हत्या के आरोप

Created On :   26 May 2024 1:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story