- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- तालाब की शासकीय जमीन पर दबंगों...
तालाब की शासकीय जमीन पर दबंगों द्वारा कराया जा रहा निर्माण कार्य
डिजिटल डेस्क, गुनौर नि.प्र.। नगर परिषद गुनौर के वार्ड क्रमांक ६ की बडी तलैया में पुलिया के पास दबंगों द्वारा शासकीय जमीन पर अवैध निर्माण करवाया जा रहा है। लोगों द्वारा इस संबध में नगर परिषद अध्यक्ष के प्रतिनिधि सहित अधिकारियों को इस बारे में जानकारी दी गई परंतु उनके द्वारा इस संबध में न तो सुध ली गई और न ही कोई कार्यवाही की गई। जिससे ऐसा प्रतीत होता है कि वह इस मामले ेअपनी आंखे मंूदे रहना चाहते हैं। इन दिनों गुनौर में जहां देखो वहां शासकीय जमीन पर भू-माफियाओं की नजर गडी हुई और मौका मिलते ही वह इस पर निर्माण कार्य शुरू कर देते हैं। अगर स्थानीय प्रशासन सहित जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिया गया तो अतिक्रमणकारियों के हौंसले बुलंद होते जायेंगे और अतिक्रमण की जडें तेजी से फैलती जायेगीं।
Created On :   8 Jun 2023 1:50 PM IST