मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास के तहत पाठ्यक्रम का किया गया शुभारंभ

मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास के तहत पाठ्यक्रम का किया गया शुभारंभ

डिजिटल डेस्क, अजयगढ नि.प्र.। विगत दिवस मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास के तहत पाठ्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जन अभियान परिषद द्वारा मुख्य रूप से सीएमसीएलडीपीसी कक्षाओं का संचालन किया जाता है। प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी कक्षा संचालन हेतु उद्घाटन समारोह में सर्वप्रथम मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन किया गया। जिसमे मुख्य रूप जागेश्वर प्रसाद अवस्थी प्राचार्य सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ कुटुंब प्रबोधन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। विकासखंड समन्यवयक श्रीमति क्षमा खरे द्वारा स्वागत कर बीएसडब्ल्यू एवं एमएसडब्ल्यू पाठ्यक्रम की रूपरेखा एवं उद्देश्य की जानकारी देते हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन वरिष्ठ अधिवक्ता चतुरेश सेन के द्वारा किया गया। वरिष्ठ समाज सेवक बैजनाथ यादव द्वारा वृक्षारोपण किया गया। इस दौरान दिनेश यादव एसोसिएट प्रोफेसर शासकीय महाविद्यालय अजयगढ़, परामर्शदाता पंकज बाजपेई, सभी परामर्शदाता गर्जन सिंह ठाकुर, किशन लाल, हिमांशु शर्मा, मधुलता रावत सहित समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Created On :   25 Aug 2023 11:57 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story