- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- रैपुरा में महाविद्यालय खोले जाने की...
रैपुरा में महाविद्यालय खोले जाने की मांग ने पकडा जोर, समर्थन में बडागांव में आयोजित हुई ग्राम सभा में पारित हुआ प्रस्ताव
डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना जिले के शाहनगर विकासखण्ड की तहसील रैपुरा मुख्यालय में महाविद्यालय खोले जाने की मांग जोर पकडने लगी है। क्षेत्रवासियों द्वारा इसको लेकर मुहिम चलाई जा रही है क्षेत्रांचल की ग्राम पंचायतों के कई ग्रामीण महाविद्यालय की मांग के समर्थन में पुरजोर तरीके से आवाज उठा रहे हैं। रैपुरा से ०८ किलोमीटर दूर बडागांव में आज रैपुरा मेंं महाविद्यालय खोले जाने की मांग को लेकर विशेष ग्राम सभा आयोजि हुई। जिसमें क्षेत्राचंल की शिक्षा व्यवस्था पर चर्चा की गई तथा उच्च शिक्षा के लिए महाविद्यालय की जरूरत बताई गई तथा रैपुरा में महाविद्यालय खोले जाने संबधी प्रस्ताव पारित कर दिया। ग्राम सभा में चर्चा के दौरान वरिष्ठ नागरिक बृजलाल लोधी ने बताया कि यहां महाविद्यालय न होने से बच्चों को बाहर भेजना पडता है। जिसके लिए पास में रूपए नहीं होने पर कर्ज लेना पडता है। रामलखन प्यासी ने बताया कि हमारे समय से अब तक कोई भी महाविद्यालय नहीं बन सका है। महाविद्यालय के खुलने से इस क्षेत्र में शिक्षा की क्रांति पूरी हो गई। ग्राम पंचायत पूर्व सरपंच मुन्नालाल लोधी ने बताया कि उन्होंने हाई स्कूल तक ही शिक्षा ग्रहण की है किन्तु वह चाहते है कि गांव का हर बच्चा उच्च शिक्षित हो। इसलिए आज यहां पर ग्राम सभा आयोजित की गई है। महाविद्यालय संबधी जो प्रस्ताव परित किया है उसे मुख्यमंत्री को भेजा जायेगा।
Created On :   5 Sept 2023 11:57 AM IST