- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- बाइक को ठोकर मारकर भागा दूसरी बाइक...
पन्ना: बाइक को ठोकर मारकर भागा दूसरी बाइक का चालक
डिजिटल डेस्क, पन्ना। शाहनगर थाना क्षेत्र की बोरी चोैकी अंतर्गत गत दिनांक १९ नवम्बर को ग्राम महेवा के पास एक बाइक के चालक द्वारा दूसरी बाइक के चालक को लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए ठोकर मार दी और बाइक लेकर भाग गया। घटित दुघर्टना में राजेश साहू पिता फूलचंद उम्र ३० वर्ष निवासी ग्राम बोरी थाना शाहनगर को चोटे आई हैं। चौकी पुलिस को राजेश ने बताया कि दिनांक १९ नवम्बर को अपनी बाइक से राहुल एवं संतोष नामदेव के साथ चलनी रज्जू साहू के यहां की गई जुताई के रूपए लेकर लौट रहा था तभी ग्राम ठेपा के राजेश विश्वकर्मा ने बाइक को ठोकर मारकर दुघर्टना कारित की गई तथा अपनी बाइक से भाग गया। बाइक में ठोकर लगने से वह सडक़ में गिर गया तथा मांथे, बांये पैर मे चोटे आईं पुलिस द्वारा रिपोर्ट पर मामला कायम कर जांच कार्यवाही की जा रही है।
Created On :   22 Nov 2023 11:26 AM IST