- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- जहरीले पदार्थ खाने से युवती की मौत,...
जहरीले पदार्थ खाने से युवती की मौत, २१ मई को युवती का होना था विवाह
डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना जिले के गुनौर थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम हिनौती में एक २१ वर्षीय युवती द्वारा जहरीले पदार्थ का सेवन करने से उसकी मौत हो गई। मृतिका युवती सरस्वती पुत्री संतोष प्रजापति का विवाह दिनांक २१ मई को कमताना निवासी युवक के साथ संपन्न होना तय हुआ था। जिसको लेकर घर परिवार में उत्साह के साथ तैयारियां की जा रही थी घटनाक्रम को लेकर जो जानकारी सामने आई है उसके अनुसार शॉपिंग करने के लिए युवती गुनौर गई और वहां से वापिस लौटने के बाद उसने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया जिससे उसकी हालत तेजी के साथ बिगड गई। परिजनों द्वारा आनन-फानन उसे गुनौर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार करते हुए उसकी स्थिति को देखते हुए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।
युवती जिला चिकित्सालय पन्ना पहँुची इसके पूर्व उसकी मौत हो गई। जिला अस्पताल में चिकित्सकों द्वारा परीक्षण कर उसे मृत घोषित किया गया। पुलिस द्वारा पंचनामा कार्यवाही करते हुए मृतिका के शव का पीएम करवाया गया तथा परिजनों को मृतिका का शव अंतिम संस्कार के लिए सौंपा गया। परिजनों ने बताया कि मृतिका काफी दिन से मानसिक रूप से बीमार थी। घटना पर पुलिस ने मर्ग कायम किया है तथा घटना के संबध में दर्ज मर्ग प्रकरण की जांच कर रही है।
Created On :   17 May 2023 2:29 PM IST