दबंगों ने बस क्लीनर को निर्वस्त्र कर पीटा, शराब के लिए रूपये नहीं देने पर बस कंडेक्टर और चालक के साथ लाठी-डण्डे से मारपीट

दबंगों ने बस क्लीनर को निर्वस्त्र कर पीटा, शराब के लिए रूपये नहीं देने पर बस कंडेक्टर और चालक के साथ लाठी-डण्डे से मारपीट

डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना जिले के गुनौर थाना अंतर्गत यात्री बस में तोडफ़ोड़ बस कंडेक्टर, चालक तथा दो सवारियों के साथ डण्डो से हमला कर मारपीट करने तथा बस के क्लीनर को निर्वस्त्र कर बुरी तरह से मारपीट किये जाने की घटना सामने आई है। घटना से जुडा बस क्लीनर को निर्वस्त्र करकर मारपीट करते हुए वीडियो भी वायरल हुआ है। जिस क्लीनर के साथ निर्वस्त्र कर मारपीट की गई वह आदिवासी युवक बताया जा रहा है। जिसके बाद घटना को लेकर राजनीति भी शुरू हो गई है। घटना का मुख्य आरोपी बस में भरूच (गुजरात) से चढा था और उसने सीट को लेकर कंडेक्टर से साथ विवाद किया। दिनांक ०३ सितम्बर सोमवार को जब पन्ना जिले के शंकरगढ (गुनौर) तिराहे पहँुची तो आरोपी साजुल ंिसंह परमार पिता राम सिंह परमार निवासी कोहनी पन्ना ने अपने साथियों को फोन करके बुलाया जिसके बाद उसके तीन अन्य साथी आ गये और बस के सामने पत्थर लगा दिया। बस को रोककर कंडेक्टर उमेश तिवारी पिता केशव प्रसाद तिवारी उम्र ३५ वर्ष निवासी पैपखरा रायपुर कर्चुलियान रीवा मध्य प्रदेश को नीचे बुलाया गया और आरोपी साजुल सिंह द्वारा शराब के लिए ५०० रूपए मांगे गए।

मना करने पर आरेपी साजुल तथा उसके तीन अन्य साथियों के साथ गाली-गलौच करते करते हुए मारपीट शुरू कर दी। जिससे कंडेक्टर को कई जगह गंभीर चोटें आईं। कंडेक्टर को बचाने बस की सवारी रमाशंकर सिंह सिंगरौल निवासी सेल्हा, संतोष सिगंरौल निवासी कोठी बचाने लगे तो डण्डो ओैर हांथ घूसो से मारपीट की गई। इसके बाद चारों आरोपीगणों द्वारा बस में चढकर क्लीनर के कपडे उतारते हुए मारपीट की गई। इसके बाद चारों लोग चले गए दूसरी तरफ आरोपी के तीन अन्य साथियों द्वारा भी वहां पहँुचे उनके द्वारा बस के शीशे में डण्डा मारकर उसे क्षतिग्रस्त कर दिया। चालक राकेश के साथ अभ्रदता करते हुए मारपीट की गई तथा शंकरगढ की सवारियों को सीट नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गई। घटना को लेकर चालक द्वारा थाना गुनौर में फरियादी चालक उमेश तिवारी की रिपोर्ट पर सभी आरोपियों के विरूद्ध आईपीसी की धारा ३४१, २९४, ३२७, ३२३, ४२७, ५०६, ३४ के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया है।

पुलिस द्वारा मामले मुख्य आरोपी साजुल सिंह की गिरफ्तारी त्वरित रूप से कर ली गई थी शेष अन्य आरोपियों राजुल सिंह परमार पिता राम सिंह उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम कोहनी थाना कोतवाली पन्ना, विक्की सिंह पिता बिंद्राज उम्र 21 वर्ष निवासी ककरा थाना अमानगंज, राजा उर्फ यशवेन्द्र पिता नागेन्द्र सिंह बुंदेला उम्र 19 वर्ष निवासी पवईया थाना अमानगंज, सौमित्र प्रताप उर्फ सैवी सिंह बुंदेला पिता राघवेन्द्र सिंह उम्र 21 वर्ष निवासी बम्हौरी थाना अमानगंज, नाती राजा परमार पिता दीप सिंह परमार उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम सिंहासर थाना गुनौर को भी गिरफ्तार किया गया है वहीं घटना वारदात में एक विधि विरूद्ध बालक भी शामिल है जिसके विरूद्ध पुलिस द्वारा नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी। वहीं जिस क्लीनर के साथ निर्वस्त्र कर मारपीट की गई उसने कहा कि हमारा क्या दोष हमें क्यों मारा गया। पीडित आदिवासी रिंकू कोल ने बताया कि रात तीन बजे शंकरगढ़ पर बस रुकी। हमारे साथियों के साथ मारपीट की गई मैनेजर को भी पीटा। हम सवारी से गाली-गलौज करें तो मारो लेकिन हमारा क्या दोष था। हम तो सिर्फ अपना काम कर रहे थे।

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने घटना को बताया शर्मनाक

गुनौर के शंकरगढ में घटित इस घटना को संज्ञान में लेेते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स ट्वीटर पर लिखा कि पन्ना जिले के गुनौर में एक दर्जन लोगों ने एक बस में आदिवासी युवक को निर्वस्त्र कर बुरी तरह पीटा। शिवराज के शर्मनाक राज में 18 साल में एक ऐसा भाजपाई तंत्र खड़ा किया हौ जो आदिवासियों का दुश्मन है। मप्र अत्याचारी शिवराज से जवाब मांगता है।

एसपी ने किया ट्वीट

पन्ना एसपी सांई कृष्णा एस थोटा ने कांग्रेस के ट्वीट का रीट्वीट कर मामले में कार्रवाई करने की बात कही।

Created On :   6 Sept 2023 2:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story