पन्ना: पति ने पत्नी के सिर में मारा कुल्हाडी का बेंत

पति ने पत्नी के सिर में मारा कुल्हाडी का बेंत
  • अजयगढ थाना के ग्राम तरौनी में मामूली सी बात पर
  • पति ने पत्नी के सिर में मारा कुल्हाडी का बेंत

डिजिटल डेस्क, पन्ना। अजयगढ थाना के ग्राम तरौनी में मामूली सी बात पर पति द्वारा पत्नी के सिर में कुल्हाडी का बेंत मारकर लहुलुहान किए जाने की घटना सामने आई है। फरियादी महिला मंजू उम्र ४० वर्ष ने घटना के बाद अपने पति भल्लू प्रजापति की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गई है। जिसमें फरियादिया ने बताया कि दिनांक १ जून को दोपहर लगभग १:३० बजे खाना खाने घर आया उसका पति भल्लू खाना खाकर दरवाजा बंद करके दूसरे कमरे में चला गया। मैंने बच्चों से कहा कि दरवाजे क्यों बंद कर दिए हैं इतनी गर्मी है मर जायेंगे। यह सुनकर पति भल्लू दूसरे कमरे सोया हुआ था आया और गालियां देने लगा मना किया तो कुल्हाडी का बेंत सिर में मार दिया जिससे खून निकलने लगा। चिल्लाने पर मामा हरिकेश, ससुर सुकरता व लडक़े शिवपूजन व प्रमोद ने बीच-बचाव किया। वह कह रहा था कि दोबारा बहस करोगी तो जान से खत्म कर देंगे। फरियादिया मंजू प्रजापति की रिपोर्ट पर पुलिस द्वारा अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

यह भी पढ़े -घर के अंदर घुसकर अज्ञात ने पेटी का ताला तोडक़र सोने-चाँदी के जेवरात किए पार

Created On :   3 Jun 2024 1:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story