पुलिस द्वारा आयोजित समर कैम्प में बच्चों को बताया गया मेडिटेशन का महत्व

पुलिस द्वारा आयोजित समर कैम्प में बच्चों को बताया गया मेडिटेशन का महत्व

डिजिटल डेस्क, पन्ना। पुलिस विभाग द्वारा पुलिस लाईन पन्ना में बच्चों के लिए समर कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें बच्चों को खेलकूंद के साथ रचनात्मक गतिविधियों, योग, ध्यान का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। पुलिस द्वारा आयोजित समर कैम्प में मेडिटेशन तथा नैतिक शिक्षा से बच्चों को अवगत कराने के लिए पुलिस अधीक्षक पन्ना धर्मराज मीना द्वारा ब्रम्हााकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय संस्थान पन्ना से ब्रम्हााकुमारी सीता बहिनजी को आमंत्रित किया गया। जिन्होंने आयोजित समर कैम्प में बच्चों को मेडिटेशन के तरीकों से अगवत कराया गया तथा इसके महत्व की जानकारी दी।

इस दौरान पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीना, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती आरती सिंह, रक्षित निरीक्षक खिलावन सिंह कांवर, श्रीमती ज्योति दुबे सहित बच्चे व प्रशिक्षक उपस्थित रहे। आयोजित समर कैम्प में ब्रम्हााकुमारी सीता बहिन जी द्वारा कहा गया कि आज के जीवन में नैतिक मूल्य न होने के कारण हमारा जीवन मूल्यहीन होता जा रहा है। जीवन में सफलता एवं नैतिक शिक्षा बेहद ही जरूरी है। उन्होंने कहा कि हमें अपने समय का सद्उपयोग करना चाहिए। वर्तमान समय में अधिक सोने और मोबाइल देखने में समय का दुरूपयोग हो रहा है। अपने दैनिक जीवन में हमें अपनी आदतों में सुधार करना होगा। सभी बच्चों को मेडीटेशन का महत्व बताते हुए कुछ क्षण मेडीटेशन कराया, जिससे बच्चों ने बहुत शांति की, खुशी की अनुभूति की एवं अपने अनुभव साझा किए।

Created On :   5 Jun 2023 11:25 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story