पन्ना: अयोध्या से रैपुरा पहुंचे अभिमंत्रित अक्षत-कलश का किया गया भव्य स्वागत

अयोध्या से रैपुरा पहुंचे अभिमंत्रित अक्षत-कलश का किया गया भव्य स्वागत

डिजिटल डेस्क, रैपुरा नि.प्र.। श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या में भगवान श्रीराम लला का मंदिर बनकर तैयार हो रहा है। जिसमें भगवान की प्राण-प्रतिष्ठा दिनांक २२ जनवरी २०२४ को एक भव्य कार्यक्रम के साथ की जायेगी। जिसके आमंत्रण हेतु समूचे देश में विश्व हिन्दू परिषद के द्वारा अक्षत कलश भेजे जा रहे हैं। इसी कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयं सेवक के महाविद्यालयीन खण्ड प्रमुख रोशन शर्मा, विश्व हिन्दू परिषद के प्रखंड संयोजन युवराज सिंह परमार, हर्ष यादव, विनय अग्रवाल अक्षतों को लेकर रैपुरा पहुंचे। दिनांक १० दिसम्बर की रात्रि नगर में अयोध्या से आए अभिमंत्रित अक्षत, कलश पहुंचे जिनका स्वागत भक्तों के द्वारा किया गया। सिर पर अक्षत कलश रखकर महावीर चौक कटनी रोड से होते हुए बजरंग धाम मंदिर पहुंचे। इस बीच अक्षत कलश की आरती पूजा भी की गई।

तत्पश्चात बजरंग धाम मंदिर में अक्षत कलश को रखा गया। 14 दिसंबर को सुबह 11 बजे से अयोध्या से आए अभिमंत्रित अक्षत कलश श्रीराम भक्तों द्वारा घर-घर पहुंचाया जाएगा और श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में रामलाला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में सम्मिलित होने का आमंत्रण दिया जाएगा। कलश यात्रा की अगुवाई में उमेश अग्रवाल गुड्डा मोदी, दीनदयाल शर्मा, संजीव खरे, ललित शर्मा, चंद्रिका प्रसाद शर्मा, कैलाश सेन, जमुना प्रसाद द्विवेदी, अरुण जैन, मोनू अग्रवाल, हरप्रसाद शिवहरे, अवधेश तिवारी, खुशीराम बर्मन, राम प्रकाश तिवारी, राशुभ अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, राजू अग्रवाल सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Created On :   12 Dec 2023 10:39 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story