विधायक ने चौमुखनाथ मंदिर के सौदर्यीकरण को लेकर विधानसभा अध्यक्ष को सौपा पत्र

विधायक ने चौमुखनाथ मंदिर के सौदर्यीकरण को लेकर विधानसभा अध्यक्ष को सौपा पत्र

डिजिटल डेस्क, पन्ना। मध्य प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गोैतम विगत दिनों चौमुखनाथ मंदिर के लिए दर्शन के लिए पहँुचे थे जहां पर स्थनीय लोगो द्वारा उनसे नचने में स्थित प्रसिद्ध चौमुखनाथ मंदिर के पहँुच मार्ग एवं तालाब के सौदर्यीकरण करने की मांग की गई थी जिस पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा था कि विधायक शिवदायल बागरी का प्रस्ताव प्राप्त होती ही सरकार के इसके लिए बजट स्वीकृत करवाकर कार्य करवाया जायेगा इसकी जानकारी मिलने पर गुनौर विधानसभा के विधायक शिवदयाल बागरी द्वारा विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम को पत्र सौपा है

जिसमें उन्होने विधानसभा क्षेत्र स्थित विश्व प्रसिद्ध चौमुखानाथ मंदिर एवं चतुर्थ कालीन अतिशय क्षेत्र श्रेयांशगिरी में आने वाले दर्शनार्थी की सुविधाओ को देखते हुए नागौद-सलेहा रोड से ग्राम सेल्हा से चौमुखनाथ मंदिर एवं श्रेयांश गिरी पहँुच मार्ग ग्राम सेल्हा से ३० फिट कच्चा ढर्रा दूरी ०४ किलो मीटर सीसी रोड स्वीकृत कराने,चौमुखनाथ से भितरी मुटमुरू,कल्दा होकर मुख्य मार्ग दूरी ०४ किलोमीटर का निर्माण कार्य कराये जाने की मांग की है। पत्र में उन्होने चौमुृखनाथ मंदिर से अनुसूचित जाति बस्ती होते हुए गंज तालाब के बगल से सलेहा रोड ०१ किलोमीटर सीसी बनवाए जाने की मांग की है।इसके साथ ही तालाब सौदर्यीकरण घाट निर्माण,चौमुखनाथ मंदिर सौदर्यीकरण हेेतु प्राकलन अनुसार राशि उपलब्ध कराए जाने की मांग की है तथा श्रेयांशगिरी पर्वत पर ०१ किलो मीटर सडक़ बनवाए जाने १०नग विद्युत पोल एवं तार हेतु राशि स्वीकृत किए जाने का उल्लेख पत्र में किया है। विधायक द्वारा ग्राम नचने में १००एचपी विद्युत टांसफार्मर लगवाने व चौमुखनाथ मंदिर एवं पार्क में विद्युत व्यवस्था करवाए जाने का अनुरोध किया है।

Created On :   12 Jun 2023 3:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story