- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- वेंल्डिग कराते समय मोटर साईकिल में...
पन्ना: वेंल्डिग कराते समय मोटर साईकिल में लगी आग, हुई राख
- नगर के बस स्टैण्ड में बुधवार को उस समय भगदड मच गई
- जब वेंल्डिग कराते समय मोटर साईकिल में लगी आग
डिजिटल डेस्क, अजयगढ नि.प्र.। नगर के बस स्टैण्ड में बुधवार को उस समय भगदड मच गई जब अचानक एक मोटर साइकिल में आग भडक गई तथा आग की लपटें इतनी तेज थीं कि आसपास के दुकानदार भयभीत हो गये। सूचना मिलते ही कुछ ही देर में फायर वाहन आग बुझाने पहुंच गया लेकिन जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक मोटरसाइकिल पूरी तरह से जल चुकी थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार राजा यादव निवासी सब्दुआ दूध बांटने के बाद बस स्टैण्ड में रमेश विश्वकर्मा की दुकान पर मोटर साइकिल में वैल्डिंग कराने पहुंच गये जैसे ही रमेश विश्वकर्मा के द्वारा मोटर साइकिल की चेचिस के नट में बेल्डिग करना शुरू किया वैसे ही मोटर साइकिल में आग भडक गयी एवं व जलने लगी। आग की लपटें उठने लगी जिसमें लोगों में भगदड मच गई। लोगों द्वारा पानी डालकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया परंतु आग काफी विकराल रूप ले चुकी थी। कुछ देर बाद फायर विग्रेड द्वारा आग बुझाई गई लेकिन तब तक मोटर साइकिल पूरी तरह से जलकर खाक हो चुकी थी।
Created On :   27 Jun 2024 2:30 PM IST