पन्ना: मेला देखने गए युवक की मोटर साइकिल हुई चोरी

मेला देखने गए युवक की मोटर साइकिल हुई चोरी
  • पवई कस्बा में आयोजित कलेहन मेला
  • मेला देखने गए युवक की मोटर साइकिल हुई चोरी

डिजिटल डेस्क, पन्ना। पवई कस्बा में आयोजित कलेहन मेला देखने गए एक युवक की मेले से मोटर साइकिल चोरी हो जाने का मामला सामने आया है। घटना को लेकर युवक के पिता विजय चौधरी पिता फगुआ चौधरी उम्र ४० वर्ष ने अमानगंज थाने में इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई है जिसमें उसने बताया कि दिनांक ३ मई को उसका लडका शिवचरण उसके नाम पर रजिस्ट्रर्ड उसकी मोटर साइकिल क्रमांक एमपी-३५-एमसी-७३५६ से कलेहन मेला देखने आया था दिनांक ४ मई २०२४ को रात्रि में २:३० बजे लडके ने कलेहन मेला के बाहर शनि देव मंदिर के पास मोटर साइकिल खड़ी की गई थी जो उस जगह लडक़े द्वारा देखने पर नहीं मिली तो उसके द्वारा इधर-उधर तलाश की गई। दिनांक ४ मई को दिन में भी मोटर साइकिल की खोजबीन की गई जो नहीं मिली मोटर साइकिल को कोई अज्ञात चोर चोरी करके ले गया है। रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात के विरूद्ध आईपीसी की धारा ३७९ में मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।

यह भी पढ़े -शासकीय आराजी पर किया जा रहा अतिक्रमण, वार्डवासियों ने की शिकायत

Created On :   7 May 2024 2:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story