- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- नगर परिषद ने 14 अस्थाई श्रमिकों को...
Panna News: नगर परिषद ने 14 अस्थाई श्रमिकों को हटाया, उपस्थिति, कार्य व्यवहार व वरिष्ठ अधिकारियों से अभद्र व्यवहार को लेकर की कार्यवाही

Panna News: नगर परिषद पवई हमेशा ही सुर्खियों में बना रहता है। ताजा मामला नगर परिषद के द्वारा 11 अस्थाई सफाई श्रमिकों को उनके कार्य व्यवहार, उपस्थिति और वरिष्ठ अधिकारियों से अभद्र व्यवहार व 3 को पुलिस में अपराधिक प्रकरण दर्ज होने के कारण हटाए जाने का आया है। जिसके विरोध में समस्त सफाई कर्मी शनिवार को एकजुट होकर नगर परिषद परिसर में एकजुट होकर काम बंद हड़ताल पर बैठ गए हैं। जिससे नगर के वार्डों में साफ -सफाई न होने से गंदगी ही गंदगी नजर आने लगी है। पूरे दिन सफाई कर्मी काम बंद हड़ताल पर बैठे रहे इसके बाद नगर परिषद सीएमओ विनीत नगायच हड़ताल स्थल पर पहुंचे और दोषी कर्मचारियों एवं समस्त अमले को हिदायत दी गई की पिछले दिनों ओडीएफ प्लस में पवई का नाम नहीं आया था यह अंतिम चेतावनी है सभी मेहनत व लगन के साथ कार्य करें और पूरे नगर में स्वच्छता बनाए रखें जिससे भविष्य में पवई का नाम ओडीएफ प्लस में आए यदि अब कोई भी सफार्ई कर्मचारी अगर लापरवाही करता है तो उसे बक्शा नहीं जाएगा। इसके बाद सभी सफाईकर्मियों ने हडताल बापस ली और कल से काम पर बापस आने की बात कही।
Created On :   2 Nov 2025 3:24 PM IST













