पन्ना: धारदार छुरानुमा बका जप्त कर पुलिस ने दर्ज किया मामला

धारदार छुरानुमा बका जप्त कर पुलिस ने दर्ज किया मामला
  • शाहनगर थाना पुलिस द्वारा दिनांक २६ जून को
  • धारदार छुरानुमा बका जप्त कर पुलिस ने दर्ज किया मामला

डिजिटल डेस्क, शाहनगर नि.प्र.। शाहनगर थाना पुलिस द्वारा दिनांक २६ जून को मुखबिर की सूचना पर कस्बा के आमा रोड स्थित लोक सेवा केन्द्र के समीप अवैध रूप से धारदार छुरानुमा बका लेकर लोगों को भयभीत कर रहे एक युवक को पकड कर कार्यवाही की गई पुंलिस द्वारा पकडे गए आरोपी कमलेश चौधरी पिता धनीराम चौधरी उम्र २७ वर्ष निवासी शाहनगर के कब्जे से धारदार छुरानुमा बका जप्त किया गया। शाहनगर में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक भैयामन सिंह ने बताया कि आरोपी युवक के विरूद्ध आम्र्स एक्ट की धारा २५बी के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई है।

यह भी पढ़े -खेत की मेढ़ जोतने को लेकर विवाद में मारपीट, दूसरे पक्ष ने भी की घटना विवाद को लेकर रिपोर्ट

Created On :   28 Jun 2024 10:42 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story