दुर्घटना को आमंत्रित कर रही है ठेकेदार द्वारा खोदी गई सडक़

दुर्घटना को आमंत्रित कर रही है ठेकेदार द्वारा खोदी गई सडक़

डिजिटल डेस्क, सलेहा नि.प्र.। सलेहा-पवई नेशनल हाईवे सडक़ मार्ग अंतर्गत सलेहा वन विभाग आफिस के सामने नल जल योजना के ठेकेदार द्वारा बीच सडक़ को खोदकर इस पर से उसे पर तक नल जल योजना की पाइपलाइन डाली गई है। जिस पर लगभग तीन फीट गहरी सडक़ को खोदा गई है। उसी दौरान ठेकेदार द्वारा सडक़ पर मिट्टी डाल कर राफु चक्कर हो गया इसके बाद बरसात के पानी की वजह से सडक़ की मिट्टी बह जाने के कारण वह सडक़ नाली का आकार लेकर काफी घातक हो गई है। जहां पर प्रतिदिन सलेहा-पवई सडक़ मार्ग पर हजारों की तादाद में दो पहिया एवं चार पहिया वाहन निकलते हैं जिससे वहां पर प्रतिदिन दुर्घटनाएं घटित होती है और दो पहिया वाहन चालक प्रभावित होकर लहुलुहान हो रहे हैं। नल जल ठेकेदार एवं लोक निर्माण विभाग की उदासीनता एवं लापरवाही के चलते हुए सडक़ दुर्घटना को आमंत्रित कर रही है। जिला प्रशासन एवं पीएचडी विभाग के अधिकारियों से आग्रह किया जाता है कि उक्त ठेकेदार एवं लोकनिर्माण विभाग को सडक़ को व्यवस्थित रूप से पूर्व की तरह सुचारू से करें जिससे भविष्य में किसी तरह की दुर्घटना घटित न हो सके।

Created On :   26 Aug 2023 3:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story