पुलिस अधीक्षक ने सैनिक दरबार लगाकर पुलिस अधिकारियों व जवानों की समस्याओं को सुना

पुलिस अधीक्षक ने सैनिक दरबार लगाकर पुलिस अधिकारियों व जवानों की समस्याओं को सुना

डिजिटल डेस्क, पन्ना। पुलिस अधीक्षक पन्ना श्री साईं कृष्णा एस थोटा द्वारा पुलिस परिवार की समस्याओं को सुनने एवं उनका त्वरित निराकरण करने हेतु सैनिक दरबार का आयोजन किया गया। जिसमें पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों से प्रत्यक्ष संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं जैसे अवकाश, गैरहाजिरी, वेतन, समयमान वेतनमान, निलंबन, सजा, इनाम, स्थानांतरण एवं आवास आदि के बारे में सुनकर उनका तत्काल निराकरण किया गया। सैनिक सम्मेलन के समापन उपरान्त पुलिस अधीक्षक द्वारा उपस्थित पुलिस बल के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किया गया। स्वास्थ्य शिविर में जिला अस्पताल पन्ना से आये स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा पुलिस बल का नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण करने हेतु सेम्पल कलेक्ट किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा विभिन्न कल्याणकारी गतिविधियों की देखरेख, भौतिक संरचना रखरखाव एवं परिसर की स्वच्छता का भी मुआयना किया गया। इस दौरान अतरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती आरती सिंह, रक्षित निरीक्षक खिलावन सिंह कंवर, थाना प्रभारी कोतवाली पन्ना निरीक्षक रोहित मिश्रा सहित थाना प्रभारी अजयगढ़, थाना प्रभारी देवेन्द्रनगर, थाना प्रभारी बृजपुर, थाना प्रभारी मडला एवं जिले के सभी थानों व चौकियों से आए पुलिस अधिकारी व कर्मचारी शामिल रहे।

Created On :   23 Aug 2023 11:20 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story