आदिवासियों ने आराध्य बडा देव की पूजा की

आदिवासियों ने आराध्य बडा देव की पूजा की

डिजिटल डेस्क, पन्ना। रैपुरा अंचल के चुनगुना एवं मूरता ग्राम में आदिवासी समाज के द्वारा आराध्य बडा देव की पूजा अर्चना कार्यक्रम का आयोजन धूमधाम के साथ किया गया। पूजा-अर्चना के साथ ही दिनभर भण्डारा का आयोजन किया गया। जिसमें बडी संख्या में आदिवासी समाज के लोगों के साथ क्षेत्रीय जन व बच्चे शामिल हुए। आदिवासी समाज के इस आयोजन में पूर्व मंत्रीद्वय पंडित मुकेश नायक व राजा पटैरिया भी शामिल हुए और बडा देव की पूजा-अर्चना में सहभागिता की गई। कार्यक्रम में शामिल होने आए पूर्व मंत्रीद्वय का लोगों द्वारा उत्साह के साथ स्वागत किया गया। इसके अलावा तिलक करते हुए श्रीफल भेंट करते हुए सम्मानित किया गया। इस आयोजन में ब्लॉक अध्यक्ष नन्नाई लोधी, रैपुरा ब्लॉक कार्यवाहक अध्यक्ष सुरेश सोनी, कार्यवाहक अध्यक्ष प्रियेश अग्रवाल, लखन लोधी, अजय सिंह आदिवासी, मनीषा मरावी, हीरा मरावी, प्रताप सिंह, कमलेश सिंह, राजेश धुर्वे एवं अन्य आदिवासी वनवासी भाई शामिल हुए।

Created On :   5 Jun 2023 11:52 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story