- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- सरपंच के निर्माण कार्यों की जांच...
सरपंच के निर्माण कार्यों की जांच कराने की खलपुरा के ग्रामीणों ने की मांग
डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना जिले के गुनौर विकासखण्ड अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत खलपुरा में पंचायत की महिला सरपंच मीरा बाई तथा स्थानांतरित सचिव सुमन ङ्क्षसह राजपूत द्वारा ग्राम पंचायत के निर्माण कार्यों में गंभीर अनियमित्तायें व लापरवाही किए जाने का आरोप लगाते हुए जांच कार्यवाही की मांग को लेकर ग्रामीणों द्वारा जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सहित अन्य अधिकारियों को शिकायत प्रस्तुत की गई है। ग्रामीणों का आरोप है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के कई हितग्राहियों के आवास कार्य स्वीकृत नहीं किए गए तथा जो स्वीकृत हुए हैं उनमें से काफी संख्या में निर्माण कार्य अधूरे हैं। इसके साथ ही साथ ग्राम पंचायत अंतर्गत विकास कार्यों के अंतर्गत निर्माण कार्यों की राशि निकाली गई है और आधे-अधूरे स्थिति में कार्य पडे हुए हैं। ग्राम पंचायत की सरपंच द्वारा दिनांक ०७ जुलाई से ग्राम पंचायत में ताला लगा दिया गया है और उसे खुलवाया नहीं जा रहा है।
स्थानांतरित सचिव सुमन सिंह राजपूत के स्थान पर ग्राम पंचायत खलपुरा में हाल ही में सत्येन्द्र सिंह परमार द्वारा ग्राम पंचायत में अपनी उपस्थिति दर्ज करा दी है। पंचायत भवन का ताला नहीं खोले जाने की वजह से पंचायत सचिव श्री परमार खुले क्षेत्र में लाडली बहना योजना से संबधित काम कर रहे हैं। ग्राम पंचायत के सरपंच की मनमानी से पंचायत की कामकाज व्यवस्था बुरी तरह से प्रभावित हो रही है। ऐसे में ग्राम पंचायत के समस्त पंचगण भी असंतुष्ट हैं और ग्राम सरपंच व स्थानांतरित सचिव के विरूद्ध कार्यवाही नहीं होने पर सामूहिक रूप से त्यागपत्र देने के लिए तैयार हैं।
Created On :   28 July 2023 1:58 PM IST