पन्ना: सप्ताहिक संगीतमय अखंड श्रीराम नाम संकीर्तन का मंगलवार को होगी पूर्णाहुति

सप्ताहिक संगीतमय अखंड श्रीराम नाम संकीर्तन का मंगलवार को होगी पूर्णाहुति
  • नया बस स्टैंड परिसर में स्थित हनुमान मंदिर परिसर
  • सप्ताहिक संगीतमय अखंड श्रीराम नाम संकीर्तन का मंगलवार को होगी पूर्णाहुति

डिजिटल डेस्क, सलेहा नि.प्र.। नया बस स्टैंड परिसर में स्थित हनुमान मंदिर परिसर में 7 मई 24 से अखंड श्रीराम नाम संकीर्तन का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन संगीतमय सप्ताहिक रहा। 18 मई २०24 मंगलवार के हवन भंडारे के साथ पूर्णाहुति के साथ समापन किया जायेगा। यह धार्मिक आयोजन रामनवमी उत्सव समिति, विश्व हिन्दू परिषद, बंजरग दल सहित सलेहा क्षेत्र के सहयोग से किया गया। यहां प्रतिदिन नचने, गंज, सेल्हा, मानिकपुर, करतरियां, कठवरिया, माल्हन सहित करीब दर्जनभर से अधिक ग्रामों के धर्म प्रेमियों की दो टोली बनाईं गई थी जो 12 घंटे श्रीराम नाम संकीर्तन में शामिल हुए। उसके उपरांत दूसरी टोली शाम को शामिल हुई। सभी टोलियों द्वारा वाद्य यंत्रों के साथ संगीतमय श्रीराम नाम संकीर्तन किया।

यह भी पढ़े -प्रधान जिला न्यायाधीश ने जिला जेल का निरीक्षण कर देखी व्यवस्थाएं

इस आयोजन में सलेहा अन्तर्गत सभी गांवों की टोली हर्ष उल्लास के साथ सैकड़ों की संख्या में प्रतिदिन श्रीराम नाम संकीर्तन में शामिल हुई। इसके अलावा भी धर्म प्रेमी इस धार्मिक आयोजन में शामिल हुए और धर्म लाभ लिया। यहां पर आयोजन होने से क्षेत्रवासियों को धर्म लाभ हुआ साथ ही धर्म का जन जागरण हुआ। हरेंद्र त्रिपाठी द्वारा बताया गया कि श्रीराम नाम संकीर्तन धर्म लाभ के साथ सैकड़ों की तादाद में लोग उपस्थित हुए। साथ ही प्रतिदिन प्रसाद की व्यवस्था की गई १4 मई को कन्या भोज के साथ प्रसाद एवं पूर्ण आहुति के साथ सप्ताहिक संगीतमय श्रीराम नाम संकीर्तन का समापन किया जायेगा।

यह भी पढ़े -राजादहार में पत्रकारों द्वारा हनुमान मंदिर में आयोजित किया जायेगा सुंदरकाण्ड

Created On :   14 May 2024 1:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story