पन्ना: युवक ने रक्तदान कर बचाई दो बच्चियों की जान

युवक ने रक्तदान कर बचाई दो बच्चियों की जान
  • जिला अस्पताल पन्ना में भर्ती शिखा लोधी पिता बाबू सिंह लोधी ने
  • रक्तदान कर बचाई दो बच्चियों की जान

डिजिटल डेस्क, पन्ना। जिला अस्पताल पन्ना में भर्ती शिखा लोधी पिता बाबू सिंह लोधी उम्र 16 वर्ष निवासी बेनीसागर मोहल्ला पन्ना एवं प्रियांशी पुत्री अमर सिंह आदिवासी उम्र 9 माह निवासी श्यामरडाडा को एबी पॉजिटिव रक्त की अत्यंत आवश्यकता थी और जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में रक्त मौजूद नहीं था। जिसके बाद लैब टेक्नीशियन रामनाथ ओमरे द्वारा पन्ना जिले के समाजसेवी राम बिहारी गोस्वामी को दूरभाष के माध्यम से जानकारी दी गई। सोशल मीडिया पर संदेश प्रसारित किया संदेश को पढ़ते ही पन्ना शहर के कपड़ा व्यापारी समाज सेवी इम्तियाज़ खान ने जिला अस्पताल पन्ना पहुंचकर दोनों बच्चियों को स्वेच्छा से रक्तदान करते हुए कहा कि प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को वर्ष में तीन से चार बार रक्तदान अवश्य करना चाहिए। इम्तियाज़ खान ने कहा कि आज उनका 16वीं बार रक्तदान है। इस दौरान लैब टेक्नीशियन रामनाथ ओमरे, स्टाफ नर्स सुषमा सिंह, लैब टेक्नीशियन विनोद पाल का सराहनीय योगदान रहा।

यह भी पढ़े -अवंतीबाई चौक में बने गढ्ढों में पानी भरने से वाहनों को हो रही परेशानी, पैदल राहगीरों का चलना भी मुश्किल हुआ

Created On :   13 Jun 2024 5:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story