- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- बरेजे में पानी लगाने गए युवक की...
बरेजे में पानी लगाने गए युवक की करंट लगने से मौत
डिजिटल डेस्क, मोहन्द्रा नि.प्र.। पान बरेजे में पानी लगाने गए एक युवक की करंट लगने से मौत हो जाने की दुखद घटना सामने आई है। प्राप्त जानकारी अनुसार कस्बे के पैंता मोहल्ला में रहने वाले धम्मू पिता हुब्बु चौरसिया उम्र 45 वर्ष हर दिन की तरह सुबह ०7 छपरा हार स्थित अपने पान बरेजे में पानी लगाने के लिए घर से निकला। बरेजे में पानी की मोटर चालू करते समय अचानक करंट की चपेट में आ गया तो थोड़ा दूर अपने पान बरेजे में काम कर रहे पूरन चौरसिया ने धम्मू चौरसिया को करंट की चपेट में छटपटाते हुए देखा तो दौडक़र लाठी से तार को दूर किया। एक दो और लोगों की मदद से घायल धम्मू चौरसिया को पिकअप वाहन में मोहंद्रा आए। जहां गंभीर हालत को देखते हुए पवई रेफर किया गया लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। धम्मू चौरसिया के असमय निधन से शोकाकुल परिजन व गांव में शोक व्याप्त है क्योंकि धम्मू चौरसिया की पत्नी मानसिक विक्षिप्त है। उसके दो बच्चे शारीरिक रूप से अक्षम है जबकि एक बच्चा छोटा है। ऐसे में उनके सामने रोजी-रोटी के साथ भरण पोषण का संकट खड़ा हो गया है।
Created On :   17 Aug 2023 12:25 PM IST