पन्ना: युवक द्वारा कीटनाशक दवा के खाने से हालत बिगड़ी

युवक द्वारा कीटनाशक दवा के खाने से हालत बिगड़ी
  • शाहनगर थाना के रगौली गांव में पत्नी के साथ विवाद के चलते
  • युवक द्वारा कीटनाशक दवा के खाने से हालत बिगड़ी

डिजिटल डेस्क, शाहनगर नि.प्र.। शाहनगर थाना के रगौली गांव में पत्नी के साथ विवाद होने के चलते एक २४ वर्षीय युवक द्वारा कीटनाशक दवा खा ली। जिससे युवक अन्त्येश चौधरी पिता रामकुमार चौधरी निवासी रगौली की हालत तेजी के साथ बिगड गई। परिजनों द्वारा इसकी सूचना १०८ एम्बूलेंस को दी गई जिस पर एम्बूलेंस वाहन को लेकर पायलट फहीम अहमद एवं ईएमटी भानेन्द्र सिंह घटना स्थल पहुंच गए तथा युवक को उपचार के लिए शाहनगर अस्पताल लाया गया। जहां पर युवक की हालत गंभीर होने पर चिकित्सक डॉ. सर्वेश लोधी द्वारा उसे कटनी जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। परिजनों द्वारा बताया गया कि अन्त्येश का सुबह पत्नी के साथ वाद-विवाद हुआ था और करीब १० बजे उसके द्वारा धान में उपयोग के लिए रखी कीटनाशक दवा निगल ली थी।

यह भी पढ़े -आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने के मामले में चार आरोपियों को दस-दस वर्ष का कठोर कारावास

Created On :   17 April 2024 4:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story