पन्ना: गैरिज की शटर का ताला तोडक़र हुई चोरी

गैरिज की शटर का ताला तोडक़र हुई चोरी

डिजिटल डेस्क, पन्ना। गुनौर थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम जमुनिया में गैरिज की शटर का ताला तोडक़र अज्ञात चोर द्वारा गैरिज के अंदर समर्सियल पम्प, केबल, टै्रक्टर की कुसिया, पंजा, जैक टावर, नट बोल्ट आदि सामग्री चोरी किए जाने की घटना सामने आई है। फरियादी केश कुमार राजपूत पिता बाबूलाल राजपूत उम्र ४४ वर्ष निवासी जमुनिया थाना गुनौर द्वारा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है फरियादी ने घटना के संबध में बताया कि ०८ अक्टूबर की रात को उसने गैरिज में टै्रक्टर रखकर शटर का ताला लगा दिया था तथा घर चला गया था। दिनांक ०९ अक्टूबर को सुबह ०५ बजे जब गाय लगाने मवेशी बांधने के लिए पहँुचा तो देखा कि गैरिज का सटर ताला टूटा हुआ था गैरिज की शटर आधी खुली हुई पडी थी गैरिज के अंदर देखा तो समर्सियल सहित टै्रक्टर का सामान तथा अन्य सामग्री नही पाई गई। चोरी गए सामान का पता कबाड की दुकान महेबा,अमानगंज, ककरहटी में किया गया पता नहीं चलने पर वह रिपोर्ट करने के लिए थाना आया। घटना पर पुलिस ने अज्ञात के विरूद्ध आईपीसी की धारा ४५७, ३८० के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।

Created On :   17 Oct 2023 1:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story