पन्ना: घर का ताला तोडक़र पांच नग बकरा-बकरियों की चोरी

घर का ताला तोडक़र पांच नग बकरा-बकरियों की चोरी

डिजिटल डेस्क, पन्ना। अजयगढ थाना अंतर्गत आने वाली हनुमतपुर चौकी के ग्राम बगहा के झूमर हार में एक किसान पशु पालक के घर का ताला तोडक़र ०५ नग बकरा-बकरी चोरी किए जाने की घटना सामने आई है। फरियादी जयराम यादव पिता सीताराम यादव उम्र ३६ वर्ष निवासी ग्राम बगहा द्वारा अपने चाचा के लडक़े सुरेन्द्र कुमार यादव के साथ चौकी हनुमतपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि झूमर हार में उसकी जमीन है जहां पर वह मकान बनाकर रहता है बकरियांं पाले है। दिनांक ०२ अक्टूबर को बब्बा का श्राद्ध होने से वह अपने ०५ नग बकरा-बकरियां शाम को ०७ बजे झूमर हार वाले घर में बंदकर घर का ताला लगाकर गांव आ गया था।

सुबह ०६ बजे जब वापिस झूमर हार वाले घर में पहुंचा तो ०५ नग बकरा-बकरियां नही थे कोई अज्ञात व्यक्ति ताला तोडक़र रात में उन्हें चोरी करके ले गया। बकरा-बकरियों की जंगल में तलाश की लोगों से पँूछा गया तो कोई पता नहीं चला। चोरी गए ०५ नग बकरा-बकरियों की कीमत लगभग ४२००० रूपए है। फरियादी की रिपोर्ट पर अज्ञात के विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ४५७, ३८० के तहत मुकदमा कायम कर विवेचना में लिया गया है।

Created On :   5 Oct 2023 12:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story