जनपद गुनौर की ग्राम पंचायत हिनौती में हो रहा जमकर भ्रष्टाचार, राशि स्वीकृत होने के 4 साल बाद भी नहीं बनी सड़क

जनपद गुनौर की ग्राम पंचायत हिनौती में हो रहा जमकर भ्रष्टाचार, राशि स्वीकृत होने के 4 साल बाद भी नहीं बनी सड़क

डिजिटल डेस्क, गुनौर नि.प्र.। जिस उद्देश्य को लेकर पंचायती राज एवं ग्रामीण व्यवस्था को बनाया गया वह उद्देश्य कागजों तक सिमट कर रह गया है । पन्ना जिले की जनपद पंचायत गुनौर की पंचायतो में इन दोनों जमकर भ्रष्टाचार हो रहा है। पंचायतों में मनमाने तरीके से कार्यों को कराकर राशि आहरित की जा रही है। एक ऐसा ही मामला जनपद पंचायत गुनौर के हिनौती का सामने आया है जहां 4 साल पहले लाखों रुपए की लागत से स्वीकृत सडक़ को आज दिनांक तक नहीं बनाया और ना ही कोई राशि का ब्यौरा दिया जा रहा। मामले में सरपंच, सचिव और उपयंत्री की मिलीभगत के आरोप लग रहे हैं।

निर्माण कार्य की हो निष्पक्ष जांच

हिनौती ग्राम पंचायत में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर ग्रामीणों ने भी मोर्चा खोल दिया है। ग्राम के पंच शैलेंद्र रैले ने जिला पंचायत पन्ना के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि ग्राम पंचायत हिनौती में सीसी रोड निर्माण सहित नाली निर्माण ग्राम पंचायत भवन से बल्ला चौधरी के मकान की ओर जिसकी लागत राशि 5 लाख 65 हजार रुपए बताई जा रही है। जिस मार्ग निर्माण के लिए यह राशि स्वीकृत की गई वह ग्राम पंचायत का सबसे ज्यादा चलने वाला मार्ग बताया जा रहा है। शिकायत में बताया कि जब राशि 2019 में स्वीकृत कर दी गई थी तो आज दिनांक तक उस सडक़ का निर्माण कार्य क्यों नहीं कराया गया। उक्त सडक़ निर्माण में मस्टररोल नंबर 18142 दिनांक 31 जनवरी 2020 से 06 फरवरी 2020 तक दो मजदूरों के नाम दर्शाकर 2112 रुपए का भुगतान भी किया गया है जब राशि खाते में आ चुकी थी तो उस राशि से सडक़ का निर्माण क्यों नहीं किया गया अगर खाते में राशि आ चुकी थी तो बकाया राशि कहां है जो जांच का विषय है। शिकायतकर्ता ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी से जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने तथा सडक़ निर्माण कार्य को शीघ्र कराने की मांग की है।

जिला पंचायत सीईओ ने दिए जांच के आदेश

उक्त सडक़ निर्माण कार्य की शिकायत को लेकर जिला पंचायत सीईओ संघ प्रिय ने जनपद पंचायत गुनौर को पत्र प्रस्तुत करते हुए जांच के आदेश दिए हैं। पत्र क्रमांक .2904 दिनांक 7 अगस्त 2023 जारी आदेश में सात दिवस के अंदर जिला पंचायत कार्यालय में जांच प्रतिवेदन मांगा है।

इनका कहना है

जो शिकायत की गई है उसकी निष्पक्ष जांच कराएंगे।

जे.एस.तिवारी

मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत गुनौर

Created On :   9 Aug 2023 11:21 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story